सिरसा: एक युवक जो दस दिन पहले इटली, ईरान, लंदन, कोरिया और साउथ अफ्रीका से घूमकर लौटा है. युवक लगातार स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में था. युवक जुकाम और गले में खराश की शिकायत बाद सोमवार देर शाम जांच करवाने नागरिक अस्पताल पहुंचा. वहां चिकित्सकों ने उसकी हिस्ट्री देखकर उसे कोरोना वायरस संभावित मान कर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. उसके सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली लैब में भेजे गए जहा उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
विदेश में घूमकर आया था युवक
नागरिक अस्पताल के उप सिविल डॉ. वीरेश भूषण का कहना है कि पीड़ित युवक दस दिन पहले इटली और रोम से घूमकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग लगातार युवक के संपर्क में था. नागरिक अस्पताल की प्रथम मंजिल पर स्थित प्राइवेट वार्ड को आइसोलेशन वार्ड में तबदील किया गया है. इस वार्ड में 11 कमरे हैं. एक कमरे में कोरोना संभावित मरीज के इलाज के लिए दवाइयां और किट उपलब्ध हैं.
उपचाराधीन मरीजों को किया शिफ्ट
सभी कमरों में अटेच्ड शौचालय हैं. जिसके चलते मरीज को बाहर नहीं जाना पड़ता. प्राइवेट वार्ड में उपचाराधीन सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में भेजा गया है. आइसोलेशन वार्ड में किसी को जाने की इजाजत नहीं है. पूरी सतर्कता बरती जा रही है. अस्पताल का स्टॉफ और नर्स किट और सिर पर कैप पहनकर वार्ड में दाखिल होते हैं. पहले भेजे गए दो सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस : दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में नए मामले, हैदराबाद में आपात बैठक
पहले भी हो चुकी है मरीजों की जांच
आपको बता दें कि सिरसा में इससे पहले 32 लोग चीन से लौटे हैं. सभी पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी की गई है. अब भी विभाग को दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा चीन और अन्य देशों की यात्रा कर लौटे रहे लोगों की सूचना मिलती है तो विभाग पूरी चौकसी बरतता है. उनसे सुबह शाम संपर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा जाता है. इससे पहले सिरसा में कोरोना के संदिग्ध दो युवकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, दोनो की रिपोर्ट ही नेगेटिव आई थी. ये तीसरा मामला था. इसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.