सिरसा: सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आठवां युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के तहत आने वाले कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इस तीन दिवसीय युवा महोत्सव में भाग लिया.
आयोजन का हुआ समापन
जेसीडी विद्यापीठ में आयोजित करवाए गए इस युवा महोत्सव का आज समापन हुआ. समापन समारोह में ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. युवा महोत्सव के कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां पेश कर एक मिसाल कायम की.
'धरती को जीने लायक बनाओ'
इस बार का युवा महोत्सव 'धरती को जीने लायक बनाओ' की थीम पर आयोजित किया गया. युवा महोत्सव कार्यक्रम के आयोजक डॉ. जयप्रकाश और जेसीडी की प्रबन्धक निदेशक शमीम शर्मा ने बताया कि तीन दिनों तक आयोजित इस युवा महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति को दर्शाते हुए बहूत ही शानदार प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा पेश की गई.
ये भी जाने- फरीदाबाद में सामान्य से 8 गुना ज्यादा प्रदूषण, आज सुबह 6 बजे तक 441 एक्यूआई दर्ज
1 हजार विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के तहत 42 कॉलेजों के करीब एक हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि प्रदूषण के खिलाफ संदेश देने के लिए इस बार धरती की जीने लायक रहने दो की थीम पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी संदेश दिया गया.