ETV Bharat / state

सिरसा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 32 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - सिरसा के नागरिक अस्पताल में सीएमओ

वीरवार को सिरसा में गांव मंगाला के एक युवक के शव मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव के पास से कुछ इंजेक्शन और दवाइयों के पत्ते बरामद किए गए हैं. (youth Dead body found in Sirsa )

youth Dead body found in Sirsa
सिरसा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 32 वर्षीय युवक का शव
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:26 PM IST

सिरसा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 32 वर्षीय युवक का शव.

सिरसा: हरियाणा के जिला सिरसा में गांव मंगाला से एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक पंजाब का रहना वाला था. सिरसा में पिछले काफी समय से अपनी मौसी के घर ही रह रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

मृतक की उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक शव के पास कुछ दवाइयों के पत्ते और इंजेक्शन मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने दवाइयां भी अपने कब्जे में ले ली है. पुलिस द्वारा बरामद की गई दवाइयों की सूचना सिरसा के नागरिक अस्पताल में सीएमओ और ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर को दी गई है. फ़िलहाल पुलिस मृतक की मौत की वजह की जांच करने में जुट गई है.

सदर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि 112 पर सूचना मिली थी, कि गांव मंगाला में एक युवक का शव पड़ा है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है. परिजनों के भी बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं जिसके आधार पर हम अभी मामले में 174 की कार्रवाई कर रहे हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पास कुछ दवाइयों के पत्ते और इंजेक्शन भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि बरामद की गई दवाइयों के पत्ते और इंजेक्शन की सूचना सीएमओ सिरसा और ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर को दी गई है. मृतक की मौत की जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Haryana: हरियाणा के सिरसा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 5 की मौत

सिरसा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 32 वर्षीय युवक का शव.

सिरसा: हरियाणा के जिला सिरसा में गांव मंगाला से एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक पंजाब का रहना वाला था. सिरसा में पिछले काफी समय से अपनी मौसी के घर ही रह रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

मृतक की उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक शव के पास कुछ दवाइयों के पत्ते और इंजेक्शन मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने दवाइयां भी अपने कब्जे में ले ली है. पुलिस द्वारा बरामद की गई दवाइयों की सूचना सिरसा के नागरिक अस्पताल में सीएमओ और ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर को दी गई है. फ़िलहाल पुलिस मृतक की मौत की वजह की जांच करने में जुट गई है.

सदर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि 112 पर सूचना मिली थी, कि गांव मंगाला में एक युवक का शव पड़ा है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है. परिजनों के भी बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं जिसके आधार पर हम अभी मामले में 174 की कार्रवाई कर रहे हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पास कुछ दवाइयों के पत्ते और इंजेक्शन भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि बरामद की गई दवाइयों के पत्ते और इंजेक्शन की सूचना सीएमओ सिरसा और ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर को दी गई है. मृतक की मौत की जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Haryana: हरियाणा के सिरसा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 5 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.