सिरसा: मंगलवार को परशुराम चौक के समीप कुछ युवकों ने एक युवक को पकड़ कर उसके साथ मारपीट (youth beating case in Sirsa) की. बाद में युवकों ने युवक को नग्न अवस्था में बाजार में ले जाते हुए कीर्तिनगर चौकी पुलिस तक पहुंचाया. युवकों का आरोप था कि उक्त युवक उनके साथियों से मारपीट करता था. वहीं इस मामले में पीड़ित युवक के बयान पर पुलिस ने जानलेवा हमला करने और आपत्तिजनक अवस्था में शहर में घुमाने का मामला दर्ज किया.
वहीं युवक को बाजार में सबके सामने आपत्तिजनक अवस्था में घुमाए जाने के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई के आदेश देते हुए इस प्रकरण से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये. शहर थाना व सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संजू सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार (police arrested accused) कर लिया है. इसके बाद इस पूरे प्रकरण के दौरान पुलिस के रवैये पर भी उंगलियां उठाई जा रही थी.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर जमीनी विवाद: दो भाइयों पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार
सरेबाजार एक युवक को पीटा गया और उसे करीब एक किलोमीटर तक आपत्तिजनक हालात में पैदल ले जाया गया. इस पूरे प्रकरण पर तल्ख तेवर दिखाते हुए सिरास एसपी अर्पित जैन ने संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी के तबादले के (Sirsa SP transferred station in charge) आदेश जारी किए. दरअसल सिरसा में कल देर शाम को सिरसा के एसपी डा.अर्पित जैन ने शहर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह का तबादला कर दिया. उन्हें पुलिस लाइन में भेजा गया है. उनकी जगह इंस्पेक्टर अमित बैनीवाल ने सिरसा शहर थाना के नए एसएचओ के रुप में कार्यभार संभाला है. अमित बैनीवाल इससे पहले भी शहर थाना व सिविल लाइन थाना में प्रभारी के तौर पर रह चुके हैं.