सिरसा: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 45वें दिन भी जारी रहा. इस बीच सभी वर्गों के लोगों का समर्थन किसानों को मिल रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से किसानों का समर्थन कर रहा है. सिरसा में शेरपुरा के युवा किसान कंधे पर हल लेकर दौड़कर दिल्ली कूच कर रहे हैं.
जिस तरह लोग डाक कावड़ को लेकर दौड़ते है. ठीक उसी तरीके से ये युवा किसान हल को लेकर दौड़ते हुए दिल्ली कूच कर रहे हैं. युवा किसानों ने बताया कि ये तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं. जिसका वो विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा का केंद्र पर निशाना, बोले- सरकार किसानों को बार-बार अपमानित कर रही है
किसान नेता संदीप कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार से कई बार किसानों की मुलाकात हो चुकी है. लेकिन अभी तक कोई भी निष्कृर्ष नहीं निकला है. संदीप ने कहा कि इन कृषि कानूनों को हम किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं करेंगे. किसानों ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर किसानों को राहत देने की मांग की है.