सिरसा: किसान नेता योगेंद्र यादव ने किसानों का समर्थन करने पहुंचे स्थानीय नेता गोकुल सेतिया पर निशाना साधा है. योगेंद्र यादव ने कहा कि गोकुल सेतिया किसानों के साथ होने का दिखावा कर रहे हैं और जान बूझकर उन्होंने किसानों के प्रदर्शन को खराब करने का काम किया है.
गोकुल सेतिया ने जान बूझकर किया माहौल खराब: योगेंद्र यादव
दरअसल मंगलवार को किसानों द्वारा कृषि कानून के विरोध में अपनी मांगों को लेकर बड़ी तादात में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रंजीत चौटाला के आवास का घेराव करने के लिए एकजुट हुए थे, जिसका समर्थन करने के लिए पहुंचे स्थानीय नेता गोकुल सेतिया मौका पाकर मंच पर चढ़ गए थे. लेकिन किसानों ने उनके हाथों से माइक ले लिया फिर गोकुल सेतिया बैरिगेट्स पर चढ़ गए और हंगामा करने का काम किया. किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान शांतिप्रिय ढंग से प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन साजिश के चलते प्रदर्शन खराब करने का काम किया गया है.
किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि स्थानीय नेता गोकुल सेतिया बिना आमंत्रण के प्रदर्शन में गए और स्टेज पर चढ़ गए. उन्होंने कहा कि किसानों ने पुलिस से आग्रह भी किया था की कार्रवाई गोकुल सेतिया पर की जाए हम किसानों पर नहीं लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी.
योगेंद्र यादव किसान नेता नहीं बल्कि बहरूपिया है: गोकुल सेतिया
वहीं गोकुल सेतिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत करार देते हुए किसान नेताओं पर पलटवार किया और कहा कि कुछ जो लोग हैं जो खुद को किसान नेता बताते हैं, जिनके पास एक किला जमीन तक नहीं है. उन्होंने इस प्रदर्शन का माहौल खराब किया और अपने लोग बुलाकर पथराव करवाया. मैं तो बस उनका समर्थन करने गया था, मेरे बेरीगेट्स पर चढ़ने से कोई माहौल खराब नहीं हुआ था. वहीं उन्होंने किसान नेता योगेंद्र यादव पर भी हमला बोला और कहा कि ये कोई किसान नेता नहीं है बल्कि ये एक बहरूपिया है जिसे पहले अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी से निकाला था.
ये भी पढ़िए: माइनिंग मिनिस्टर फ्लाइंग स्क्वायड रोकेगी प्रदेश में अवैध माइनिंग