सिरसा: हरियाणा में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर रोज कोई न कोई मामला सामने आ रहा है. अब ताजा मामला सिरसा जिले से सामने आया है. जहां दहेज की प्रताड़ना से परेशान होकर एक विवाहित महिला द्वारा अपने पांच महीने के बच्चे के साथ आत्महत्या (sirsa dowry death) करने की खबर सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार रोड़ी गेट निवासी अनु की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व शंशाक जैन से हुई थी. दोनों की लव मैरिज थी. शंशाक का परिवार गोलडिगी चौक के नजदीक रहता है. शंशाक व अनु की शादी को लेकर बवाल होने के बाद शादी के कुछ दिन बाद ही शंशाक ने गांधी कॉलोनी में एक किराये का मकान ले लिया. मृतका के परिजनों के अनुसार शंशाक जैन व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए बार-बार परेशान करते थे. शंशाक जैन मृतका के साथ मारपीट भी करता था. इससे आहत होकर ये परिस्थिति पैदा हुई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में नाबालिग छात्रा का अपहरण कर होटल में ले जाकर किया रेप, परिवार को दी धमकी
परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को मारा गया है न कि उसने सुसाइड किया है. महिला के साथ पांच माह के बच्चे की भी मौत हुई है, जिसके कारणों का पता नहीं लग पाया है. शहर थाना पुलिस ने शंशाक जैन के खिलाफ 304बी व 498ए धारा के तहत अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर सब्जी मंडी चौकी प्रभारी सत्यनारायण ने कहा कि मामले में कार्रवाई करते हुए शंशाक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.