सिरसा: जिले के एक निजी अस्पताल में सर्जरी के बाद हुई डिलीवरी में महिला की मौत हो जाने से परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि सर्जरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही की वजह से महिला की कोई नस कट गई जिसकी वजह से ज्यादा रक्तस्राव होने से मौत हो गई.
सूचना मिलने पर डीएसपी आर्यन चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को काबू किया. पुलिस द्वारा उचित कारवाई के आश्वासन के बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.
महिला के परिजनों का आरोप है कि कल शाम को डिलीवरी के बाद लगातार रक्त बहता रहा. लेकिन नर्स बार-बार नशे का इंजेक्शन देती रही और चिकित्सक एक बार भी देखने नहीं आया. ज्यादा रक्तस्राव की वजह से महिला की हालात गंभीर होती गई और अस्पताल प्रशासन ने आनन फानन में लुधियाना रेफर कर दिया जहां पहुंचते ही महिला की मौत हो गई. परिजनों ने सरकार से न्याय की मांग की है और दोषी चिकित्सक व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि परिजनों की शिकायत ले ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी.