ETV Bharat / state

sidhu moose wala murder : मूसेवाला मर्डर केस में अहम कड़ी साबित हो सकता है 'केकड़ा', पिता ने बताया नशे का कनेक्शन

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले (Sidhu Moosewala Murder Case) में पंजाब पुलिस ने संदीप उर्फ केकड़ा को (Who Is Kekda) गिरफ्तार किया है. आखिर केकड़ा का इस केस क्या ताल्लुक है और पुलिस उस पर क्यों शक कर रही है इन सब सवालों को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

Kalanwali Village Of Sirsa
केकड़ा ने की थी सिद्धू मुससेवाला की रेकी, पिता ने बयां की बेटे की हकीकत
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 1:54 PM IST

सिरसा: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पंजाब पुलिस ने हरियाणा के सिरसा जिले के कालांवाली से संदीप उर्फ केकड़ा (punjab police arrested sandeep aka kekda ) को गिरफ्तार कर लिया है. केकड़ा पर सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी खिंचवाकर शूटर्स को जानकारी देने का आरोप है. संदीप उर्फ केकड़ा की गिरफ्तारी को पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है. संदीप कालांवाली के तख्तमल गांव का रहने वाला है, संदीप के पिता ने भी उसकी आपराधिक छवि को लेकर बयान दिया है.

कौन है केकड़ा (Who Is Kekda) : केकड़ा का असली नाम संदीप है जो सिरसा जिले के कालांवाली के तहत आने वाले तख्तमल गांव (accused Kekda arrested from Kalawali) का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने कालांवाली से केकड़ा को गिरफ्तार (punjab police arrested kekda) किया है. पिता के मुताबिक संदीप उर्फ केकड़ा नशे का आदी है और कई-कई दिन घर से गायब रहता है. पिता बलदेव सिंह की मानें तो संदीप करीब 10-12 दिन पहले घर आया था और सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में जो आरोप बेटे पर लग रहे हैं उसकी भी उन्हें जानकारी नहीं है.

पिता ने खोले संदीप उर्फ केकड़ा के राज

वैसे साल 2019 में सिरसा पुलिस ने उसे चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. अदालत में गैर हाजिर रहने के बाद उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है. संदीप का बड़ा भाई भी हत्या के मामले में जेल में बंद है. संदीप की मां का पहले ही निधन हो चुका है, संदीप के पिता के मुताबिक दोनों भाईयों की आपराधिक छवि के कारण बहन की शादी नहीं हो पा रही है.

ये भी पढ़ें: Sidhu Moose wala murder: फतेहाबाद से लगातार जुड़ रहे हत्या के तार, पंजाब पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

केकड़ा पर संगीन आरोप- संदीप उर्फ केकड़ा अब पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है. उसपर मूसेवाला के घर से निकलने की जानकारी शूटर्स तक पहुंचाने का आरोप है. पंजाब पुलिस को एक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है. जिसमें दिख रहा है कि 29 मई को हत्या वाले दिन सिद्धू मूसेवाला जब अपनी थार से घर से निकलते हैं तो कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए इकट्ठा होते हैं. बताया जा रहा है कि संदीप उर्फ केकड़ा ने भी सेल्फी खिंचवाई थी. यानी केकड़ा भी सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर एक फैन की तरह खड़ा था और फिर एक फैन की तरह ही सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी खींची थी. पुलिस को शक है कि इसी ने शूटर्स को सिद्धू मूसेवाला के बिना सुरक्षा और बिना बुलेट प्रूफ गाड़ी के अकेले घर से निकलने की जानकारी दी थी.

अहम कड़ी साबित हो सकता है केकड़ा- पुलिस ने अब तक पंजाब से लेकर हरियाणा और राजस्थान तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं. लेकिन केकड़ा इस मामले में सबसे अहम कड़ी साबित हो सकता है. पुलिस के मुताबिक शूटर्स को फोन करके सिद्धू मूसेवाला की जानकारी केकड़ा ने ही दी थी. अगर पुलिस की थ्योरी सही निकली तो केकड़े के जरिये पंजाब पुलिस कई कई और अपराधियों तक पहुंच सकती है. पंजाब पुलिस केकड़ा को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है ताकि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर सख्ती से पूछताछ कर सके.

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का हरियाणा कनेक्शन- सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से इस मामले के तार लगातार हरियाणा के अपराधियों से जुड़ रहे हैं. पंजाब पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. इस हत्याकांड के तार अब तक हरियाणा के सोनीपत, फतेहाबाद और अब सिरसा जिले से भी जुड़ (one accused arrested from Sirsa) चुके हैं. पंजाब पुलिस के मुताबिक फतेहाबाद से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें हत्या से 4 दिन पहले वही बोलेरो नजर आई, जिसका इस्तेमाल शूटर्स ने मूसेवाला की हत्या में किया था. एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में पेट्रोल पंप पर बोलेरो सवार शूटर्स की तस्वीरें कैद हुई थीं. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल शूटर्स की तस्वीरें भी जारी की हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पंजाब पुलिस ने हरियाणा के सिरसा जिले के कालांवाली से संदीप उर्फ केकड़ा (punjab police arrested sandeep aka kekda ) को गिरफ्तार कर लिया है. केकड़ा पर सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी खिंचवाकर शूटर्स को जानकारी देने का आरोप है. संदीप उर्फ केकड़ा की गिरफ्तारी को पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है. संदीप कालांवाली के तख्तमल गांव का रहने वाला है, संदीप के पिता ने भी उसकी आपराधिक छवि को लेकर बयान दिया है.

कौन है केकड़ा (Who Is Kekda) : केकड़ा का असली नाम संदीप है जो सिरसा जिले के कालांवाली के तहत आने वाले तख्तमल गांव (accused Kekda arrested from Kalawali) का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने कालांवाली से केकड़ा को गिरफ्तार (punjab police arrested kekda) किया है. पिता के मुताबिक संदीप उर्फ केकड़ा नशे का आदी है और कई-कई दिन घर से गायब रहता है. पिता बलदेव सिंह की मानें तो संदीप करीब 10-12 दिन पहले घर आया था और सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में जो आरोप बेटे पर लग रहे हैं उसकी भी उन्हें जानकारी नहीं है.

पिता ने खोले संदीप उर्फ केकड़ा के राज

वैसे साल 2019 में सिरसा पुलिस ने उसे चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. अदालत में गैर हाजिर रहने के बाद उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है. संदीप का बड़ा भाई भी हत्या के मामले में जेल में बंद है. संदीप की मां का पहले ही निधन हो चुका है, संदीप के पिता के मुताबिक दोनों भाईयों की आपराधिक छवि के कारण बहन की शादी नहीं हो पा रही है.

ये भी पढ़ें: Sidhu Moose wala murder: फतेहाबाद से लगातार जुड़ रहे हत्या के तार, पंजाब पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

केकड़ा पर संगीन आरोप- संदीप उर्फ केकड़ा अब पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है. उसपर मूसेवाला के घर से निकलने की जानकारी शूटर्स तक पहुंचाने का आरोप है. पंजाब पुलिस को एक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है. जिसमें दिख रहा है कि 29 मई को हत्या वाले दिन सिद्धू मूसेवाला जब अपनी थार से घर से निकलते हैं तो कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए इकट्ठा होते हैं. बताया जा रहा है कि संदीप उर्फ केकड़ा ने भी सेल्फी खिंचवाई थी. यानी केकड़ा भी सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर एक फैन की तरह खड़ा था और फिर एक फैन की तरह ही सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी खींची थी. पुलिस को शक है कि इसी ने शूटर्स को सिद्धू मूसेवाला के बिना सुरक्षा और बिना बुलेट प्रूफ गाड़ी के अकेले घर से निकलने की जानकारी दी थी.

अहम कड़ी साबित हो सकता है केकड़ा- पुलिस ने अब तक पंजाब से लेकर हरियाणा और राजस्थान तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं. लेकिन केकड़ा इस मामले में सबसे अहम कड़ी साबित हो सकता है. पुलिस के मुताबिक शूटर्स को फोन करके सिद्धू मूसेवाला की जानकारी केकड़ा ने ही दी थी. अगर पुलिस की थ्योरी सही निकली तो केकड़े के जरिये पंजाब पुलिस कई कई और अपराधियों तक पहुंच सकती है. पंजाब पुलिस केकड़ा को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है ताकि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर सख्ती से पूछताछ कर सके.

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का हरियाणा कनेक्शन- सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से इस मामले के तार लगातार हरियाणा के अपराधियों से जुड़ रहे हैं. पंजाब पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. इस हत्याकांड के तार अब तक हरियाणा के सोनीपत, फतेहाबाद और अब सिरसा जिले से भी जुड़ (one accused arrested from Sirsa) चुके हैं. पंजाब पुलिस के मुताबिक फतेहाबाद से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें हत्या से 4 दिन पहले वही बोलेरो नजर आई, जिसका इस्तेमाल शूटर्स ने मूसेवाला की हत्या में किया था. एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में पेट्रोल पंप पर बोलेरो सवार शूटर्स की तस्वीरें कैद हुई थीं. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल शूटर्स की तस्वीरें भी जारी की हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 7, 2022, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.