सिरसा: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर (Ghaggar River water level) बढ़ गया है. सिरसा में घग्गर नदी इस समय उफान पर चल रही है. घग्गर नदी की तलहटी पर किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं. सिरसा के गांव खैरेकां के पास घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं. घग्गर नदी में फिलहाल 33,500 क्यूसेक पानी पहुंच गया है. नदी का पानी आसपास के गांवों के खेतों में भी पहुंच गया है और सिरसा में बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं.
खैरेंका, मल्लेवाला व बुड्ढाभाना सहित कई गांवों में नदी का पानी घुस चुका है. हालांकि जिला प्रशासन ने बाढ़ से बचाव के लिए इंतजाम करने का दावा किया है, लेकिन ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से मिट्टी डालने का कार्य शरू कर दिया है. अगर आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में और भारी बारिश होती है तो सिरसा में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. घग्गर नदी में उफान के कारण सिरसा में कई बार बाढ़ आ चुकी है और अब ग्रामीणों को फिर से बाढ़ का खतरा सता रहा है.
ये भी पढ़ें- बारिश से बेहाल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का गांव, ग्रामीण बोले- किसी नेता ने कुछ नहीं कराया
मल्लेवाला गांववासी गुरदीप ने बताया कि बरसात होने के कारण घग्गर में जलस्तर बढ़ गया है. जिससे हमारे गांव में बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों से इस विषय पर बात की है तो उनके द्वारा जेसीबी पहुंचा दी गई है. मल्लेवाला की तरफ जो बांध है यदि वो टूटता है तो पानी इतनी तेजी से आएगा कि सारा गांव पानी में डूब जाएगा. हमारे लिए अपने बच्चों को भी निकालना मुश्किल हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि जो बांध हमारे लिए मुसीबत बना हुआ है उसके लिए अधिकारियों का कहना है कि वो सरकारी बांध नहीं है, हम उसके लिए कुछ नहीं कर सकते. ग्रामीणों मांग करते हुए कहा कि अगर प्रशासन कुछ नहीं कर सकता तो हमें पेट्रोल और जेसीबी दे दी जाए ताकि हम समय रहते समस्या पर काबू पा सकें और पानी को गांव में आने से रोका जा सके. गौरतलब है कि सिरसा में भारी बारिश (Heavy Rain Sirsa) की वजह से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं अब घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा भी पैदा हो गया है.
ये भी पढ़ें- पलवल में बारिश के बाद बने बाढ़ जैसे हालात, डूबा हुआ है पूरा शहर, देखें तस्वीरें