सिरसा: प्रदेशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव और इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और चौकन्ना दिखाई दे रहा है. वहीं ग्रामीणों ने भी इस महामारी के फैलाव के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. ग्रामीण गांव के सभी प्रवेश द्वारों पर नाकाबंदी कर पहरा दे रहे हैं. गांव के अंदर और बाहर जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन इधर-उधर जाने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है. पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के चौक-चौराहों पर नाकेबंदी की गई है. ताकि बेवदह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर रोक लगाई जा सके. पुलिस और प्रशासन की ओर से बेवदह सड़कों पर निकलने वाले लोगों को समझाकर घर भेजा जा रहा है.
वहीं अब ग्रामीणों ने भी पुलिस और प्रशासन को सहयोग करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने गांव के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर नाकाबंदी कर पहरा देना शुरू कर दिया है. ग्रामीण पूरी लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि गांव में किसी भी अंजान व्यक्ति के प्रवेश करने उसकी पूरी जानकारी ली जा रही हैं. गांव के बाहर और अंदर आने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर उसकी जानकारी नोट की जा रही है.साथ ही गांव के अंदर और बाहर जाने वाले शख्स का आई कार्ड भी चेक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- झज्जर में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव जमातियों पर अनिल विजः केंद्र के पास उनकी जिम्मेदारी
लॉकडाउन के दौरान पुलिस और प्रशासन को सहयोग कर रहें है. ग्रामीणों ने गांव में इकठ्ठा होकर हुक्का पीना बंद करवा दिया है. साथ ही ग्रुप में ताश खेलने वालों पर भी रोक लगा दी है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दुकानों ने भी दुकान खोलने और बंद करने का समय निर्धारित किया हुआ है. ग्रामीणों द्वारा लॉकडाउन के दौरान प्रशासन और सरकार का पूरा सहयोग किया जा रहा है.