सिरसा: कालांवाली पुलिस की अनियंत्रित गाड़ी पन्नीवाला रुलदू गांव में डबवाली रोड पर चल रहे मेले में जा घुसी. गाड़ी एक बच्ची समेत दो लोगों को कुचलती हुई एक कार से जा टकराई. हादसे में पन्नीवाला रुलदू की रहने वाली 14 वर्षीय राजवीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के विरोध में मृतक बच्ची के परिजन और गांववासी सिरसा उपयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुंचे. इस दौरान गांववासियों ने बताया कि राजवीर एक गरीब परिवार से है. ऐसे में सरकार को उसके परिवार की आर्थिक सहायता करनी चाहिए. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर: ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के मामले में पीड़ित परिजनों ने की एसपी से मुलाकात
गांववासियों ने बताया कि उपायुक्त ने आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द इस मामले कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी की जाएगी.