ETV Bharat / state

VIDEO: दिव्यांग बनकर मांग रहा था भीख, लोगों ने उठाई लट्ठ तो हो गया ठीक - हरियाणा फर्जी भिखारी वीडियो

सिरसा में फर्जी भिखारी बन कर भीख मांग रहे एक व्यक्ति को दुकानदारों ने (sirsa fake beggar) पकड़ा है. ये व्यक्ति कई दिनों से सिरसा में भीख मांग रहा था. जब आसपास के दुकानदारों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने उससे सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद ये व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो गया. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल (sirsa viral video) हो रहा है.

sirsa fake beggar video
sirsa fake beggar
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 8:21 PM IST

सिरसा: सिरसा से एक भिखारी का चौंका देने वाला वीडियो वायरल (sirsa fake beggar video) हो रहा है. दरअसल, एक व्यक्ति यहां अपंग बनकर भीख मांग रहा था. जब आसपास के दुकानदारों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने उससे सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद ये व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो गया और इसकी पोल खुल गई. इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये मामला सिरसा जिले के ऐलनाबाद शहर के पालिका बाजार का है.

यहां लाठी के सहारे चल रहा एक भिखारी नुमा युवक अपनी दीनहीन अवस्था में भीख मांग रहा था. वह अपने हाथ में पकड़े पत्र के माध्यम से लोगों को समझा रहा था कि वह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का रहने वाला है. बचपन से ही उसकी कमर झुकी हुई है इसलिए वह सीधा खड़ा नहीं हो सकता. उसका एक पैर भी खराब है. ना वह बोल सकता है और ना ही सुन सकता है. उसके मां बाप की मृत्यु हो चुकी है. अब उसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है. दुकानदार उसकी इस हालत पर तरस खाकर उसे पांच-दस रुपये देकर अपने काम में लग जाते थे और ये युवक फिर किसी अगली दुकान में जाकर यही क्रिया फिर दोहराता था.

विकलांग बनकर भीख मांग रहा था युवक, लोगों ने सख्ती से पूछा तो हो गया बिल्कुल ठीक

ये भी पढ़ें- ताऊ ने लड़कियों को दी घर पर रहने की सलाह तो भड़क उठी बबीता फोगाट, दिया मुंहतोड़ जवाब

कई दिन ऐसा ही चलता रहा. फिर दुकानदारों को शक हुआ तो उन्होंने इस युवक से सख्ती से पूछताछ की. ड्रामा करते हुए ये शातिर बिफर गया और जोर जोर से रोने लगा. देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और सब उसे छोड़ देने का कहने लगे, लेकिन जब उसे सबके सामने सख्ती से खड़ा होने को कहा गया तो वह न केवल अपने दोनों पैरों पर खड़ा हो गया बल्कि बोलने भी लगा. बाद में पूछताछ करने पर पता चला कि उसका नाम सोनू है और ये उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. ये करीब 1 सप्ताह पूर्व सिरसा में भीख मांगने के लिए आया था. जहां वह अपनी बहन के साथ डबवाली रोड पर बनी झुग्गियों में रह रहा है. बाद में दुकानदारों ने इस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

सिरसा: सिरसा से एक भिखारी का चौंका देने वाला वीडियो वायरल (sirsa fake beggar video) हो रहा है. दरअसल, एक व्यक्ति यहां अपंग बनकर भीख मांग रहा था. जब आसपास के दुकानदारों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने उससे सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद ये व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो गया और इसकी पोल खुल गई. इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये मामला सिरसा जिले के ऐलनाबाद शहर के पालिका बाजार का है.

यहां लाठी के सहारे चल रहा एक भिखारी नुमा युवक अपनी दीनहीन अवस्था में भीख मांग रहा था. वह अपने हाथ में पकड़े पत्र के माध्यम से लोगों को समझा रहा था कि वह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का रहने वाला है. बचपन से ही उसकी कमर झुकी हुई है इसलिए वह सीधा खड़ा नहीं हो सकता. उसका एक पैर भी खराब है. ना वह बोल सकता है और ना ही सुन सकता है. उसके मां बाप की मृत्यु हो चुकी है. अब उसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है. दुकानदार उसकी इस हालत पर तरस खाकर उसे पांच-दस रुपये देकर अपने काम में लग जाते थे और ये युवक फिर किसी अगली दुकान में जाकर यही क्रिया फिर दोहराता था.

विकलांग बनकर भीख मांग रहा था युवक, लोगों ने सख्ती से पूछा तो हो गया बिल्कुल ठीक

ये भी पढ़ें- ताऊ ने लड़कियों को दी घर पर रहने की सलाह तो भड़क उठी बबीता फोगाट, दिया मुंहतोड़ जवाब

कई दिन ऐसा ही चलता रहा. फिर दुकानदारों को शक हुआ तो उन्होंने इस युवक से सख्ती से पूछताछ की. ड्रामा करते हुए ये शातिर बिफर गया और जोर जोर से रोने लगा. देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और सब उसे छोड़ देने का कहने लगे, लेकिन जब उसे सबके सामने सख्ती से खड़ा होने को कहा गया तो वह न केवल अपने दोनों पैरों पर खड़ा हो गया बल्कि बोलने भी लगा. बाद में पूछताछ करने पर पता चला कि उसका नाम सोनू है और ये उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. ये करीब 1 सप्ताह पूर्व सिरसा में भीख मांगने के लिए आया था. जहां वह अपनी बहन के साथ डबवाली रोड पर बनी झुग्गियों में रह रहा है. बाद में दुकानदारों ने इस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

Last Updated : Aug 18, 2021, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.