सिरसा: शाह सतनाम क्रिकेट स्टेडियम में अंडर-14 का दूसरा एसएसजी ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की बेहतरीन 8 टीमें भाग ले रही है. ये टूर्नामेंट डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
7 जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल
इस टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने किया. वहीं शाह सतनाम क्रिकेट अकादमी के इंचार्ज राहुल शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला मैच शाह सतनाम क्रिकेट एकेडमी और चेतन चौहान अकेडमी नई दिल्ली के बीच खेला गया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा.
ये टीमें ले रही है हिस्सा
इस टूर्नामेंट में चेतन चौहान क्रिकेट अकादमी दिल्ली, मैरीगोल्ड क्रिकेट अकादमी नोएडा, संस्कारम क्रिकेट अकादमी झज्जर, स्पोर्ट्स थ्रो क्रिकेट अकादमी जयपुर, यूपी टाइगर क्रिकेट क्लब गाजियाबाद, द क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद, रॉयल क्रिकेट अकादमी जींद और मेजबान शाह सतनाम क्रिकेट अकादमी सिरसा की टीम भाग ले रही है. ये सभी मैच शाह सतनाम इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड में ही होंगे.
ये भी जाने- CAA और NRC से किसी भी मजहब के लोगों को डरने की जरूरत नहीं- राव इंद्रजीत
वहीं इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर पहुँचे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने बताया की जहाँ तक स्पोर्ट्स की बात है तो डेरा सच्चा सौदा ने हमेशा ही स्पोर्ट्स के अंदर पूरा ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने बताया की यहां का क्रिकेट स्टेडियम पुरे प्रदेश में कहीं नहीं है.