ETV Bharat / state

सिरसा में दो पक्षों के बीच झड़प, 4 गंभीर रूप से घायल, 11 गिरफ्तार - sirsa news

सिरसा में दो पक्षों की बीच पानी को लेकर शुरू हुआ विवाद जबरदस्त झड़प में बदल गया. इस झड़प में दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.

two groups fight in sirsa
two groups fight in sirsa
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:35 PM IST

सिरसा: सोमवार को सिरसा शहर में दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के 4 चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सिरसा के नागरिक अस्पताल में करवाया जा रहा है. दरअसल ये विवाद जिम संचालक और बिल्डिंग मालिक के बीच हुआ. विवाद पानी की समस्या को लेकर था. इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और तेजधार हथियार से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

पानी को लेकर शुरू हुआ विवाद

बिल्डिंग मालिक विजय अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने जिम संचालक अमित कुमार को अपनी बिल्डिंग किराये पर दी हुई है. जिसपर अमित कुमार काफी समय से जिम संचालन कर रहा है. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने जिम को खोलने की अनुमति नहीं दी, लेकिन उनकी बिल्डिंग में शोरूम का संचालन करने वाले व्यक्ति ने उनको शिकायत दी कि अमित कुमार ने जिम में से पानी को बंद कर दिया है जिससे शोरूम में पानी की किल्लत हो रही है.

सिरसा में दो पक्षों के बीच झड़प, 4 गंभीर रूप से घायल, 11 गिरफ्तार

जिसके बाद उन्होंने अमित कुमार को फोन कर पानी खोलने के लिए कहा तो अमित कुमार उनसे बदतमीजी करने लगा. उन्होंने बताया कि जिम संचालक अमित कुमार ने उन्हें चाबी लेने के लिए जिम में बुलाया. जिसके बाद वो अपने रिश्तेदारों के साथ जिम में गए तो दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई और दोनों में विवाद बढ़ गया.

बिल्डिंग मालिक ने बताया कि अमित कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनपर और उनके रिश्तेदारों पर हमला बोल दिया. विजय अरोड़ा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

'जिम खाली करने का बनाया दबाव'

दूसरे पक्ष के सदस्य राजू प्रधान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिम बंद था. जिस कारण बिल्डिंग मालिक किराया देने का दवाब बना रहा था. इसके बावजूद बिल्डिंग मालिक को 30 हजार रुपये किराया दे भी दिया गया, लेकिन बिल्डिंग मालिक ने अपने साथियों सहित जिम संचालक और उनके साथियों पर हमला कर दिया. जिसके बचाव में उनके लोगों ने भी जवाबी हमला किया.

उन्होंने कहा कि जिम का एग्रीमेंट हुआ है. इसके बावजूद बिल्डिंग मालिक द्वारा जिम को खाली करने का दवाब बनाया गया. उन्होंने कहा कि जब तक एग्रीमेंट है तब तक जिम की जगह रहेगी. उन्होंने कहा कि जिम पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस झड़प में बिल्डिंग मालिक और उनके साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

4 लोग घायल, 11 गिरफ्तार

सिरसा के डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि इस झड़प में 4 लोग घायल हुए हैं और 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रोहतक: बर्खास्त पुलिसकर्मी का अपहरण और बाद में हत्या के मामले में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

सिरसा: सोमवार को सिरसा शहर में दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के 4 चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सिरसा के नागरिक अस्पताल में करवाया जा रहा है. दरअसल ये विवाद जिम संचालक और बिल्डिंग मालिक के बीच हुआ. विवाद पानी की समस्या को लेकर था. इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और तेजधार हथियार से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

पानी को लेकर शुरू हुआ विवाद

बिल्डिंग मालिक विजय अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने जिम संचालक अमित कुमार को अपनी बिल्डिंग किराये पर दी हुई है. जिसपर अमित कुमार काफी समय से जिम संचालन कर रहा है. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने जिम को खोलने की अनुमति नहीं दी, लेकिन उनकी बिल्डिंग में शोरूम का संचालन करने वाले व्यक्ति ने उनको शिकायत दी कि अमित कुमार ने जिम में से पानी को बंद कर दिया है जिससे शोरूम में पानी की किल्लत हो रही है.

सिरसा में दो पक्षों के बीच झड़प, 4 गंभीर रूप से घायल, 11 गिरफ्तार

जिसके बाद उन्होंने अमित कुमार को फोन कर पानी खोलने के लिए कहा तो अमित कुमार उनसे बदतमीजी करने लगा. उन्होंने बताया कि जिम संचालक अमित कुमार ने उन्हें चाबी लेने के लिए जिम में बुलाया. जिसके बाद वो अपने रिश्तेदारों के साथ जिम में गए तो दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई और दोनों में विवाद बढ़ गया.

बिल्डिंग मालिक ने बताया कि अमित कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनपर और उनके रिश्तेदारों पर हमला बोल दिया. विजय अरोड़ा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

'जिम खाली करने का बनाया दबाव'

दूसरे पक्ष के सदस्य राजू प्रधान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिम बंद था. जिस कारण बिल्डिंग मालिक किराया देने का दवाब बना रहा था. इसके बावजूद बिल्डिंग मालिक को 30 हजार रुपये किराया दे भी दिया गया, लेकिन बिल्डिंग मालिक ने अपने साथियों सहित जिम संचालक और उनके साथियों पर हमला कर दिया. जिसके बचाव में उनके लोगों ने भी जवाबी हमला किया.

उन्होंने कहा कि जिम का एग्रीमेंट हुआ है. इसके बावजूद बिल्डिंग मालिक द्वारा जिम को खाली करने का दवाब बनाया गया. उन्होंने कहा कि जब तक एग्रीमेंट है तब तक जिम की जगह रहेगी. उन्होंने कहा कि जिम पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस झड़प में बिल्डिंग मालिक और उनके साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

4 लोग घायल, 11 गिरफ्तार

सिरसा के डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि इस झड़प में 4 लोग घायल हुए हैं और 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रोहतक: बर्खास्त पुलिसकर्मी का अपहरण और बाद में हत्या के मामले में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.