सिरसा: सिरसा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से भी 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद विश्विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को इस हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में एक होस्टल की छात्रा और एक लेक्चरर है.
सीडीएलयू के वाइस चांसलर अजमेर मलिक ने बताया कि विश्वविद्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल को अपनाते हुए सैनिटाइजेशन किया जा चुका है. इसके अलावा विश्विद्यालय के हॉस्टल भी खाली करवा दिए गए हैं और छात्रों को घर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़िए: लापरवाही: शव के लिए दो दिन तक भटकते रहे मृतक के परिजन, अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाए
अजमेर मलिक ने आगे कहा कि दो कोरोना मरीजों के मिलने के बाद विश्विद्यालय में टीचिंग पूरी तरह से सस्पेंड कर दी गई है. इस हफ्ते कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी. इसके अलावा कुछ प्रैक्टिकल्स को भी स्थगित किया गया है. उन्होंने बताया कि विश्विद्यालय को बंद नहीं किया जा रहा है. विश्विद्यालय में कार्य चलता रहेगा सिर्फ कक्षाएं सस्पेंड की गई हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी विश्विद्यालय में कोरोना मरीज मिलने के बाद तीन दिन तक विश्विद्यालय को बंद करवा दिया गया था.