सिरसा: जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान जमाल चौक क्षेत्र से दो आरोपियों को 300 ग्राम अफीम सहित काबू किया है. चेकिंग के दौरान जमाल चौक क्षेत्र में पुलिस की टीम मौजूद थी. इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार आरोपियों ने पुलिस को देख कर बाइक को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की.
राजस्थान के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
इसके बाद शक के आधार पर जब बाइक सवार आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 300 ग्राम अफीम बरामद हुई. एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित कुमार पुत्र महावीर प्रसाद निवासी खचवाना जिला हनुमानगढ़ राजस्थान और किशन सिंह पुत्र चम्प सिंह निवासी साजनसर जिला चूरु राजस्थान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन में नौकरी छूटी तो करने लगा अफीम की तस्करी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से सप्लायरों के बारे में भी पता किया जा रहा है. उनके बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: अंबाला STF की बड़ी कार्रवाई, साढ़े 8 किलो अफीम के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार