सिरसा: ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर एक मुहीम शुरू की है. कोरोना वायरस को लेकर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को जागरूक करती दिखाई दे रही है. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी खुद अपनी टीम के साथ इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे हैं. ट्रैफिक थाना प्रभारी ने वाहन चालकों के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाए और उनको एक मीटर की दूरी बनाए रखने के निर्देश भी दिए. ट्रैफिक पुलिस मास्क पहनकर कोरोना वायरस से बचाव और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है. पुलिस की इस मुहिम का सिरसा के वाहन चालकों ने भी स्वागत किया है.
इस संबंध में ट्रैफिक थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कोरोना वायरस के प्रति वाहन चालकों को जागरूक कर रहे है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर से वाहन चालकों के हाथ धुलवा रहे है. उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर ही बातें करें.
थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को ट्रैफिक के प्रति जागरूक कर रही है. वहीं जो वाहन चालक यातायात के नियमों की पालना नहीं करते तो उसका चालान भी काटा जाता है.
वहीं वाहन चालक जगदीप सिंह ने ट्रैफिक पुलिस की इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने उनको कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर से उनके हाथ भी धुलवाए.
ये भी पढ़िए: CORONA: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं हालात सामान्य होने तक स्थगित