सिरसा: सिरसा राजस्थान और पंजाब से लगता हुआ जिला है. एसपी अर्पित जैन ने बताया कि बॉर्डर एरिया पर सिरसा पुलिस की ओर से सख्ती बरती जा रही है. बॉर्डर एरिया से सिरसा में आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है ताकि जिले में नशे की तस्करी न हो सके. एसपी अर्पित जैन ने बताया कि सोमवार को भी एनडीपीएस के 14 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि 2022 में 424 मुकदमे दर्ज (Total cases of drug trafficking in Sirsa) किए गए हैं जिसमें करीब 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी के मुताबिक अब तक सिरसा जिले में 3 किलो 418 ग्राम हेरोइन, 28 किलो 560 ग्राम अफीम, 3991 किलो डोडा पोस्त और 57 किलो 798 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 32 ग्राम स्मैक भी सिरसा पुलिस ने बरामद की है. इसके अलावा नशीली दवाइयां भी सिरसा पुलिस ने बरामद की है. सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि बॉर्डर एरिया में नशे की तस्करी को रोकने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल की तैनाती सिरसा, डबवाली और ऐलनाबाद में की गई है. इसके साथ ही सीआईए स्टाफ के जवान अब सिरसा जिला के अलावा साथ लगते जिलों में भी पैनी नजर रखेंगे.
सीआईए सिरसा को साथ लगते जिले फतेहाबाद और हिसार में भी नजर रखने का आदेश दिया गया है ताकि दूसरे जिलों से सिरसा में कोई नशे की तस्करी न हो सके. सिरसा के पुलिस के जवान पडोसी जिलों के पुलिस के संपर्क में रहेंगे और नशे को कंट्रोल करने के लिए दूसरे जिलों की पुलिस से तालमेल बैठाएंगे. इसके साथ ही बॉर्डर एरिया पर नशे को रोकने के लिए डबवाली सीआईए पुलिस अब राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला और पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिला में भी नजर रखेगी और दोनों राज्यों की पुलिस के साथ तालमेल बैठाएगी ताकि बॉर्डर एरिया से भी नशे की तस्करी को रोका जा सके.
इसके साथ ही सीआईए कालांवाली पंजाब के मानसा और बठिंडा पुलिस के साथ संपर्क साधकर नशे को बॉर्डर एरिया से सिरसा में आने से रोकेगी. एसपी अर्पित जैन ने बताया कि नशे पर लगाम लगाने के लिए वे खुद भी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एसपी और पंजाब के बठिंडा जिले के एसपी से लगातार संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने सिरसा में एसपी का कार्यभार संभाला है उस दौरान से अब तक सिरसा जिला में एनडीपीएस के 633 केस दर्ज हो चुके है और 1076 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी डॉ. अर्पित जैन ने साफ तौर पर नशा तस्करों को चेतावनी दी है कि अगर सिरसा जिले में कोई भी नशा तस्कर नशीले पदार्थो की तस्करी करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.