सिरसा: जिला पुलिस ने मंडी डबवाली क्षेत्र के एक घर से 51 हजार रुपये की जाली करेंसी बरामद कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से रंगीन प्रिंटर और स्कैनर भी बरामद किया है. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में पुलिस जुट गई है.
मीडिया से बात करते हुए थानी प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गगनदीप, रविंद्र और रेखा रानी के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडी डबवाली के भगत सिंह कॉलोनी में एक महिला रेखा रानी के घर पर बड़े पैमाने पर जाली नोटों का धंधा चल रहा है और वो लोग जाली करेंसी को बाजार में सप्लाई करने की फिराक में है. उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर एक पुलिस टीम का गठन किया गया और महिला रेखा के घर पर छापा मारकर मौके से महिला सहित तीन लोगों को रंगीन प्रिंटर, स्कैनर और 51 हजार रुपये की जाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि बरामद किए नोटों में 25 नोट दो-दो हजार रुपये के जबकि 2 नोट 500-500 रुपये के हैं. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर जाली करेंसी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात