सिरसा: कालांवाली के वार्ड नंबर तीन में देर रात लूटपाट का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि रात 1.30 बजे छह युवकों ने एक घर में घुस कर तीन महिलाओं व एक व्यक्ति पर डंडों से हमला कर दिया. जब परिवार के लोगों द्ववारा विरोध किया गया तो लुटेरों ने एक युवक की टांग पर गोली चला दी. और लुटेरे घर में पड़ा नकदी व आभूषण लूटकर ले गए.
ये भी पढ़ें-हिसार में लूट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स, पुलिस ने तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार
वार्ड निवासी महावीर की पत्नी प्रवीण ने बताया कि रात करीब एक बजे हम सभी परिवारवासी अपने कमरों में सो रहे थे. रात को एक बजे बाहर से किसी ने जोर -जोर से दरवाजा खटखटाया. शोर सुनकर जब उसके पति और ससुर ने दरवाजा खोला तो पांच छह नकाबपोश खड़े थे, और उनके हाथों में पिस्तौल व डंडे थे.
हमलावरों ने उनके परिवार पर डंडों से हमला कर दिया और हमलावर अलमारी व संदूक में रखी नकदी औऱ जेवरात भी ले गए. जब उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद हमलावर गोली चलाते हुए भाग गए.
ये भी पढ़े-हरियाणा में बिजली बिल के लिए मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस शुरू, ये है फोन नंबर
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और वारदात की सूचना पुलिस को दी गई है. सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीआइए सिरसा, सीआइए डबवाली, और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी