सिरसा: जिले में पिछले कुछ महीनों से चोरी की वारदात लगातार हो रही थी. जिससे दुकानदार, व्यापारी, आमजन ज्यादा परेशान थे. सीआईए सिरसा ने इन सभी चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. वहीं आरोपियों ने यह भी कुबूल किया है कि इन सब चोरियों में एक महिला और एक व्यक्ति उनका साथ दिया था, जो महिला की बहन और उसका जीजा है.
पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दफाश
आपको बता दें कि ये चोर गिरोह चोरी के बाद सभी दुकानदारों को फोन कर चोरी की घटना की जानकारी भी देते थे. शनिवार शाम डीएसपी सिरसा आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआईए सिरसा ने कार्रवाई करते हुए सिटी थाना में 80 हजार रुपये की चोरी के मामले में नारायणगढ़ के कल्याणा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति विनोद कुमार तथा पंजाब की बठिंडा निवासी महिला रानी को गिरफ्तार किया है.
जानें चोरों ने कहां-कहां की चोरी
वहीं डीएसपी ने जानकारी दी कि यह चार लोगों को गिरोह है जो शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. जिसमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. जानकारी के अनुसार विनोद और उक्त चारों लोगों पर शहर थाना में तीन और सिविल लाइन थाना में एक मामला दर्ज है.
शहर थाना में चारों पर प्रीत नगर मकान की चोरी, अनाज मंडी में अनाज की चोरी, फैशन कैंप के ताले तोड़कर चोरी, वहीं सिविल लाइन थाना में बस स्टैंड पर दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप दर्ज हैं.