सिरसा: जिले में पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. रोजाना बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. कोरोना के चलते लोग वैसे ही घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऊपर से बढ़ती गर्मी ने उन्हें घरों में रहने को मजबूर कर दिया है. जिसकी वजह से दुकानदारों की कमाई पर भी ग्रहण लग गया है.
सिरसा में पिछले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है. दिन चढ़ते ही लू के थपेड़े लोगों पर पड़ने लगते हैं. वहीं सुबह होते ही गर्मी अपना सितम ढाना शुरू कर देती है. गर्मी की वजह से लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हैं.
कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से व्यापारी वर्ग घुटनों पर आ चुका है. ऊपर से पड़ती गर्मी ने उन्हें और परेशान कर दिया है. गर्मी के मौसम में जूस और अन्य ठंडे पेयजल बेचने वाले रेहड़ी संचालक और दुकानदारों की खूब बिक्री होती है. लेकिन गर्मी और कोरोना की वजह से उनका व्यवसाय भी ठंडा पड़ा है.
रेहड़ी संचालक राजू ने बताया कि गर्मी बढ़ने की वजह से लोगों की आवाजाही कम हो रही है. जिसकी वजह से उनकी आमदनी भी घट गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से लोग घरों से बाहर आने में डरते हैं.
वहीं जूस की दुकान पर आए ग्राहकों ने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा हो रही है. जिसकी वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी और गर्मी दोनों से बचाव करके वो अपना काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़: तपती गर्मी के बीच घंटों तक बसों में तपे प्रवासी मजदूर