ETV Bharat / state

हरियाणा में सन्नी देओल का रोड शो, एक झलक के लिए बेताब दिखे प्रशंसक - bjp road show

प्रचार के लिए सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है. ऐसे में हर पार्टी के स्टार प्रचारक लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से आज कमान सन्नी देओल ने संभाली. उन्होंने यमुनानगर और सिरसा में रोड शो किया.

सिरसा और यमुनानगर में सन्नी देओल का रोड शो
author img

By

Published : May 9, 2019, 5:47 PM IST

Updated : May 9, 2019, 7:20 PM IST

सिरसा: बीजेपी स्टार प्रचारकों का हरियाणा दौरा जारी है. इसी कड़ी में आज अभिनेता और बीजेपी नेता सन्नी देओल ने सिरसा में सुनीता दुग्गल के लिए प्रचार किया. ये रोड शो भादरा तालाब पार्क से शुरू होते हुए , भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक और सूरतगढ़िया चौक होते हुए सुभाष चौक पर खत्म हुआ.

सन्नी देओल का रोड शो

एक झलक के लिए बेताब दिखे प्रशंसक
जैसे ही सन्नी देओल का रोड शो निकला जन सैलाब सड़को पर उमड़ पड़ा. युवाओं लेकर बुजुर्ग तक हर कोई सन्नी देओल को देखने के लिए बेताब नज़र आया. सन्नी देओल ने भी हाथ हिला कर समर्थकों का दिल जीत लिया. सन्नी देओल ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और जनता से सुनीता दुग्गल को वोट देने की अपील की.

सुभाष बराला और सुनीता दुग्गल का विरोधियों पर वार

बराला ने किया जीत का दावा
रोड शो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए बराला ने दावा किया कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की लहर है और सभी 10 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. वही बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने कहा कि रोड शो के दौरान जो जनसैलाब उमड़ा है उससे साफ है कि सिर्फ सिरसा ही नहीं बल्कि पूरे देश में जनता बीजेपी के साथ है. वही सिरसा में हुई राहुल गांधी की रैली को उन्होंने फ्लॉप शो बताया.

यमुनानगर में भी सन्नी देओल का रोड शो

यमुनानगर में किया रोड शो

सिरसा में रोड शो करने के बाद सन्नी देओल ने यमुनानगर में भी रोड शो किया. जहां उन्होंने अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रतनलाल कटारिया के लिए वोट मांगे.

सिरसा: बीजेपी स्टार प्रचारकों का हरियाणा दौरा जारी है. इसी कड़ी में आज अभिनेता और बीजेपी नेता सन्नी देओल ने सिरसा में सुनीता दुग्गल के लिए प्रचार किया. ये रोड शो भादरा तालाब पार्क से शुरू होते हुए , भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक और सूरतगढ़िया चौक होते हुए सुभाष चौक पर खत्म हुआ.

सन्नी देओल का रोड शो

एक झलक के लिए बेताब दिखे प्रशंसक
जैसे ही सन्नी देओल का रोड शो निकला जन सैलाब सड़को पर उमड़ पड़ा. युवाओं लेकर बुजुर्ग तक हर कोई सन्नी देओल को देखने के लिए बेताब नज़र आया. सन्नी देओल ने भी हाथ हिला कर समर्थकों का दिल जीत लिया. सन्नी देओल ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और जनता से सुनीता दुग्गल को वोट देने की अपील की.

सुभाष बराला और सुनीता दुग्गल का विरोधियों पर वार

बराला ने किया जीत का दावा
रोड शो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए बराला ने दावा किया कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की लहर है और सभी 10 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. वही बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने कहा कि रोड शो के दौरान जो जनसैलाब उमड़ा है उससे साफ है कि सिर्फ सिरसा ही नहीं बल्कि पूरे देश में जनता बीजेपी के साथ है. वही सिरसा में हुई राहुल गांधी की रैली को उन्होंने फ्लॉप शो बताया.

यमुनानगर में भी सन्नी देओल का रोड शो

यमुनानगर में किया रोड शो

सिरसा में रोड शो करने के बाद सन्नी देओल ने यमुनानगर में भी रोड शो किया. जहां उन्होंने अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रतनलाल कटारिया के लिए वोट मांगे.

Download link 
https://we.tl/t-USiRGuGqz3
5 files 
SIRSA BJP ROAD SHOW-2 BYTE SUNITA DUGGAL.wmv 
SIRSA BJP ROAD SHOW-1 SHOT.wmv 
SIRSA BJP ROAD SHOW-2 SHOT.avi 
SIRSA BJP ROAD SHOW-4 BYTE SUNNY DEOL.wmv 
SIRSA BJP STATE PRESIDENT-1 BYTE SUBHASH BARALA.wmv 

सिरसा -भाजपा स्टार प्रचारक सन्नी देओल ने किया रोड शो।
-भाजपा प्रत्याशी सुनता दुग्गल के पक्ष में की वोटों की अपील।
-प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला व भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल भी हुए रोड शो में शामिल।
-भादरा तालाब पार्क से शुरू हुआ रोड शो।
-विभिन्न बाजारों से होते हुए रोड शो सुभाष चौक में हुआ सम्पन्न।
-भाजपा प्रदेश सुभाष बराला ने किया सभी दस सीटों पर जीतने का दावा।
-भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल का बयान।
-सन्नी देओल के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब।
-राहुल गांधी की रैली को बताया फ्लॉप शो।
-सिरसा में खिलेगा कमल-सुनीता दुग्गल।

एंकर - भाजपा स्टार प्रचारक सनी देओल ने सिरसा लोकसभा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के पक्ष में वोटों की अपील करते हुए रोड शो किया।  यह रोड शो भादरा  तालाब पार्क से शुरू हुआ और भादरा बाजार , भगत सिंह चौक , घंटाघर चौक व  सूरतगढ़िया चौक होते हुए सुभाष चौक पर संपन्न हुआ।  रोड शो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला व सिरसा से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल शामिल हुए। रोड शो में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। 

बाइट सन्नी दयोल 

वीओ-01  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया कि इस बार प्रदेश में भाजपा की लहर है और सभी 10 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी।  उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर द्वारा 7 मई को फतेहाबाद में हुई प्रधानमंत्री मोदी की रैली को फ्लॉप रैली बताने पर उन्होंने कहा कि 23 मई को इसका खुलासा हो जाएगा।  उन्होंने दावा किया कि फतेहाबाद में मोदी की ऐतिहासिक रैली हुई है।  उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से जनसैलाब सनी देओल के रोड शो में उमड़ा है उससे साफ है सिरसा में भाजपा की जीत होगी। 
बाइट -सुभाष बराला। 

वीओ -02 वहीं भाजपा प्रत्याशी दावा किया कि लोक सभा क्षेत्र सिरसा में उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह अपार जनसमर्थन आज के रोड शो में सिद्ध हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है ,इससे साफ है कि भारी मतों से वे सिरसा से जीत दर्ज करेगी और पहली बार सिरसा में  कमल खिलेगा।  उन्होंने राहुल गांधी की आज की रैली को फ्लॉप शो बताया। 
बाइट -01 सुनीता दुग्गल। 
Last Updated : May 9, 2019, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.