सिरसाः सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की वापसी को लेकर बीजेपी में चिंतन मंथन चल रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के अच्छे कार्यक्रमों को बीजेपी सरकार भी अपनाने का कार्य करेगी. सुनीता दुग्गल ने इस मौके पर विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला.
'आप' के अच्छे कार्यों को अपनाएगी बीजेपी- सुनीता दुग्गल
सिरसा से सांसद दुग्गल ने कहा कि विरोधी नेता केवल बयानबाजी में जुटे हैं लेकिन उनकी सरकार को जनहित के कार्य करने हैं और वो उन कार्यों को करने में जुटे हुए हैं. सांसद सुनीता दुग्गल आज सिरसा में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की वापसी कुछ अच्छे कार्यक्रमों की वजह से हुई है. बीजेपी भी ऐसे कार्यक्रमों को अपनाने का काम करेगी.
विपक्ष पर सुनीता दुग्गल का हमला
विपक्षी नेताओं की लगातार हो रही बयानबाजी पर दुग्गल ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई और काम नहीं है इसलिए वह बयानबाजियों में उलझे हैं. उनकी सरकार को जनहित के कार्य करने हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनता के लिए और भी अच्छे कार्य किए जाएंगे.
ये भी पढे़ंः शपथ ग्रहण के बाद बोले केजरीवाल- हमें दिल्ली के विकास के लिए चाहिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद
बजट से है काफी उम्मीदें- सुनीता दुग्गल
हरियाणा के बजट को लेकर सांसद ने कहा कि केंद्रीय बजट से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता के लिए ये बजट काफी अहम होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के हित का बजट लेकर आएगी. में भी बंजर भूमि का सदुपयोग किया जाएगा. साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट भी बंजर भूमि पर स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे.