सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में एससी/बीसी वर्ग की खाली पड़ी पीएचडी सीटों पर दाखिला देने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया. ये धरना प्रदर्शन दो दिन से जारी है.
धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन विद्यार्थियों ने सीडीएलयू प्रशासन की अर्थी निकल कर विरोध किया. जब विद्यार्थियों ने अर्थी लेकर अंदर जाने की कोशिश की तो सुरक्षा कर्मियों ने विद्यार्थियों को गेट पर रोक लिया.
ये भी पढ़ें- कॉलेज खुलने के बाद कैसा है नजारा, क्या कहना है छात्रों का? देखिए ये रिपोर्ट
इसके बाद विद्यार्थियों ने मजबूरन गेट पर ही अर्थी रख कर धरना शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए मांगों को बुलंद किया. छात्र नेता रविन्द्र बाल्यान ने बताया कि आज वाईस चांसलर और रजिस्ट्रार की अर्थी यात्रा निकाली गई है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा.