सिरसा: रानियां रोड पर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल (Swami Vivekananda School Sirsa) में छात्रों ने हंगामा कर दिया. स्कूल से कुछ ही दूर पर सुबह छात्र इकट्ठा हुए और हाथों में स्कूल प्रशासन मुर्दाबाद, बॉयकॉट सीबीएसई, स्टूडेंट्स यूनियन जिंदाबाद, के नारे लगाए. स्कूल के बाहर दरी बिछाकर छात्र धरने पर बैठे गए. उन्होंने स्कूल के खिलाफ नारेबाजी (Students Protest CBSE result) शुरू कर दी. बढ़ते विवाद को देख स्कूल प्रशासन छात्रों को मनाने पहुंचा, लेकिन छात्र नहीं माने.
छात्रों ने स्कूल स्टाफ पर आरोप लगाया कि उन्होंने बच्चों को धरने पर धमकाते हुए कहा कि अगर वो नहीं उठे, तो स्कूल किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं करेगा. इस तरह का प्रदर्शन छात्रों के लिए ठीक नहीं होगा. कुछ समय स्कूल प्रशासन ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने छात्रों को मनाने का प्रयास किया और कुछ विद्यार्थियों को स्कूल प्रिंसिपल से भी मिलवाया, लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं हुए. 10वीं कक्षा के विद्यार्थी रजत और नितिश ने कहा कि हमें कहा गया था कि हमें इग्जाम देने की जरूरत नहीं, हमारा रिजल्ट सीबीएसई देगा, लेकिन हमारे साथ भेदभाव हुआ है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में लखनऊ हंगामे जैसा कांड, महिला ने कार सवार दो युवकों को क्रिकेट बैट से पीटा
स्कूल कह रहा है कि पहले के रिजल्ट अनुसार रिजल्ट निकाला गया है, लेकिन हमारा पहले का रिजल्ट बढिय़ा था. विरोध करने पर हमें बतमीज कहा जा रहा है. इन्होंने अपने बच्चों का बढ़िया रिजल्ट निकाल दिया. हमारी मांग है कि दोबारा रिजल्ट निकाला जाए. मीडिया से बातचीत में 12वीं कक्षा के विद्यार्थी झाबर सिंह ने कहा कि हमें स्कूल कह रहा है, जो करना है कर लो. प्रिंसिपल कह रहे हैं कि हम सीबीएसई को पत्र लिखेंगे. छात्र ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है. हम न्याय के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम दोबारा इग्जाम देने की स्थिति में नहीं है. क्योंकि तैयारी में समय लगता है. हमारे भविष्य से खिलवाड़ हुआ है.