सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन देकर कर मांग की है कि परीक्षाओं की समय अवधि बढ़ाई जाए. छात्रों का कहना है कि परीक्षाओं को लेकर उनकी तैयारी नहीं हुई है और लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई होने की वहज से वो परीक्षा देने में सक्षम नहीं है. इसलिए वो चाहते हैं कि एग्जाम की तिथि आगे बढ़ाई जाए.
छात्र नेता सुमित माहिया ने बताया कि हम आज कंट्रोलर अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग करेंगे कि परीक्षा की समय तिथि को बढ़ाया जाए, क्योंकि बच्चों की अभी तक तैयारी नहीं हैं और न ही उनका सिलेबस पूरा हुआ है. इसलिए बच्चों को थोड़ा समय और दिया जाए ताकि वो अपना सिलेबस पूरा कर सकें और उनके एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह हो सकें.
ये भी पढ़ें: 9 मार्च को शादी करेंगी ओलंपिक खिलाड़ी पूनम मलिक, CISF इंस्पेक्टर के साथ होगा विवाह
छात्र नेता ने कहा की समस्त विद्यार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय हिसार ने भी परीक्षा तिथि आगे कर दी है तो चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय को भी विद्यार्थियों की समस्याओं को समझते हुए परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाना चाहिए.