सिरसा: प्रदेश में फाइनल ईयर एग्जाम को लेकर मामला बढ़ता ही जा रहा है. छात्र लगातार सरकार से परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी की ओर से भी 3 सितंबर से वार्षिक परीक्षा की घोषणा की गई है. जिसके खिलाफ सोमवार को छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.
छात्रों ने कोरोना काल में यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा लेने की प्रक्रिया का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की और यूनिवर्सिटी के प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर परीक्षा रद्द नहीं की गई तो वो 2 सितंबर को फिर से प्रदर्शन करेंगे और परीक्षा नहीं होने देंगे.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि एक तरफ जहां सिरसा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी ने छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए 3 सितंबर से परीक्षा की घोषणा कर दी है. वहीं इस परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार की तैयारियां नहीं की गई हैं और ना ही हॉस्टल में आने वाले छात्रों को क्वारंटीन किया गया है. साथ ही परीक्षा देने वाले छात्रों की कोरोना जांच भी नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़िए: सिरसा: फाइनल ईयर छात्रों का प्रदर्शन, एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट की मांग की
छात्रों ने कहा कि अगर परिक्षाएं करानी है तो उसे ऑनलाइन कराया जा सकता है. ऐसा करके बच्चों का भविष्य भी बच जाएगा और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा.