सिरसा: पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले के बाद सिरसा प्रशासन भी हरकत में आ गया है. जिला प्रशासन की ओर से सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी गाड़ियों से बोर्ड हटाने के आदेश जारी किए गए हैं.जिसका असर सिरसा लघु सचिवालय के बाहर खड़ी गाड़ियों पर देखा जा सकता है.
लघु सचिवालय के बाहर खड़ी गाड़ियां फिर चाहे वो डीसी की हो या फिर किसी दूसरे अधिकारी की, सभी गाड़ियों से स्टीकर और बोर्ड हटा दिए गए हैं. जिला उपायुक्त आरसी बिढान ने बताया कि सभी विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आदेश पारित कर दिए गए हैं और आदेश का असर अब दिखना शुरू हो या है.
ये भी पढ़िए: HC के आदेश का सिरसा में दिखा असर, अधिकारियों की गाड़ियों से उतरे स्टीकर
क्या है हाईकोर्ट का आदेश ?
प्रदेश में अब वाहनों पर पद नाम लिखकर लगातार बढ़ाए जा रहे वीआईपी कल्चर को खत्म किया जाएगा. किसी भी वाहन पर अब ना तो कोई पद नाम लिखा जाएगा और ना ही कोई वीआईपी कल्चर को दर्शाने वाला स्टिकर होगा. बता दें पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के 24 जनवरी को आदेश जारी किए गए थे कि प्रदेश में किसी भी वाहन पर प्रेस आदि, पदनाम के स्टिकर नहीं लगाए जाएंगे.