सिरसा: जेसीडी विद्यापीठ में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि अभय चौटाला की पत्नी कांता सिंह चौटाला ने शिरकत की. इस दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा में जेसीडी मैमोरियल कॉलेज के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाते हुए ओवरऑल विजेता बने तथा जेसीडी डेंटल कॉलेज रनर-अप रही.
दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता समापन
वहीं दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा में महिला बेस्ट एथलीट के तौर पर मैमोरियल कॉलेज की पिंकी एवं मनदीप कौर तथा पुरुषों में इंजीनियरिंग कॉलेज के गुरलाल को बेस्ट एथलीट चुना गया. मुख्यातिथि अभय चौटाला की पत्नी कांता चौटाला ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं. वर्तमान में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी हिस्सा लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य व्यक्तित्व का विकास करना है. ये विकास बाहरी न होकर आंतरिक होना चाहिए. जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए ज्ञान, कौशल, सकारात्मक सोच और संस्कारों का होना अति आवश्यक है. इनके बिना लक्ष्य हासिल करना असंभव है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना भी विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी.
ये भी पढ़ें: ईडी ने येस बैंक के निदेशक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर मारा छापा
उन्होंने कहा कि बच्चों में खेल की भावना जागृत करना सभी का कर्तव्य है. खेल सामान्य ज्ञान की कुंजी है. खेल से शारीरिक क्षमता के साथ बौद्धिक विकास होता है एंव शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाती है. खेल के माध्यम से भी जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है.