सिरसा: सिरसा में ब्लैक फंगस (black fungus in sirsa) के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.अभीतक सिरसा में 50 से ज्यादा मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते एफ ब्लॉक स्थित नागरिक अस्पताल में 10 बेड का स्पेशल वार्ड ( special ward) बनाया गया है.
इस वार्ड में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जाएगा. वार्ड के साथ एंडोस्कोपी रूम भी बनाया गया है. इस नए वार्ड का इंचार्ज ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर पंकज को बनाया गया है. कोरोना से ठीक हुए मरीजों में अगर लक्षण दिखते हैं तो उनकी एंडोस्कोपी की जाएगी, जिनमें फंगस मिलता है उनका इलाज तत्काल शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: ब्लैक फंगस से कैसे बचना है और क्या होते हैं इसके लक्षण? यहां जानिए इस बीमारी से जुड़ी हर जानकारी
शुक्रवार को इस वार्ड में 3 मरीजों की एंडोस्कोपी की गई, जिनमें से 2 मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे हैं. अब इन संदिग्ध ब्लैक फंगस (suspected black fungus case) के मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. फाइनल रिपोर्ट आने के बाद तुरंत इन मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा.
सिरसा में 56 ब्लैक फंगस के मरीज
डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर बुधराम ने बताया कि सिरसा में अब तक 56 मरीज ब्लैक फंगस ( black fungus) के मिले हैं, जिनमें से 11 मरीजों की मौत अबतक हो चुकी है. इन मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिन मरीजों को ज्यादा परेशानी है, जिन्हें शुगर की समस्या है या वो मरीज जो ज्यादा समय ऑक्सीजन पर रहे हैं. उनपर ब्लैक फंगस का खतरा ज्यादा है.
ये भी पढ़िए: पानीपत में ब्लैक फंगस से 20 से ज्यादा संदिग्ध मिले, सभी मरीज खानपुर पीजीआई रेफर