सिरसा: हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तीन मई से लॉकडाउन की घोषणा की है, इस लॉकडाउन से पहले सिरसा का एक पूरा परिवार लापता हो गया और अभी तक किसी की भी खोज खबर नहीं मिली है. ये परिवार भिक्षा मांग कर अपना गुजर-बसर करता था.
ये परिवार शहर के गुरुतेग बहादुर कॉलोनी में रहता था, जो कि 30 अप्रैल से ही गायब है. परिवार के मुखिया बाबू नाथ ने बताया कि 10 दिन पहले उनके परिवार के 6 सदस्य जिनमें अमरीक नाथ, संगीता बाई, अरूणा बाई, तरूणा बाई, जरूणा उर्फ शिवानी, दर्पण घर से भिक्षा मांगने के लिए निकले थे, लेकिन अभी तक लौट कर वापस नहीं आए, ना ही उनके बारे में कोई खोज खबर है. बाबू नाथ ने अपने परिवार के लापता होने की शिकायत जेजे कॉलोनी चौकी में की है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर, पुजारी बोला- ऐसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा
इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामले में जांच कर जल्द उनके परिवार के सदस्यों की खोज बीन करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: जिंदा रहे तो 'सांस' मुश्किल हो गई, मर गए तो चिता महंगी