सिरसा: सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के बैनर तले आज दोपहर बाद तीन जिलों के मजदूरों व कर्मचारियों द्वारा बरनाला रोड स्थित उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला के आवास का घेराव किया जाएगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
बाबा भुम्मण शाह चौक व हुडा चौक के निकट पुलिस ने नाकेबंदी कर चौटाला आवास की ओर आने वाले रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. साथ ही लगती गलियों में भी बैरिकेट लगाकर आवाजाही रोक दी गई है. मार्ग पर वाहनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सिरसा में किसानों ने बिजली घर पर जड़ा ताला
सीटू से संबंधित कर्मचारी आज न्यूनतम वेतन 24 हजार, मनरेगा में 200 दिन का काम और 700 रुपये मजदूरी, परियोजना कर्मियों, सभी कच्चे, ठेका कर्मचारियों को पक्का करने सहित अन्य मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे.