सिरसा: त्योहार सीजन के चलते बाजार की भीड़ को देखते हुए महिला पुलिस अलर्ट हो गई है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस को सादी वर्दी में बाजारों में तैनात किया गया है, ताकि महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो.
इसके साथ दुर्गाशक्ति की गाड़ियों को गश्त के लिए भी लगाया गया है. महिला थाना प्रभारी सीमा सोढ़ी ने बताया कि करवाचौथ को देखते हुए महिलाएं बाजार में खरीदारी के लिए आ रही है. ऐसे में उनके साथ कोई दुर्घटना न हो उसके लिए महिला पुलिस को सिरसा के विभिन्न बाजारों में सादी वर्दी में तैनात किया गया है.
ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि महिलाओं को कोई असुविधा न हो. इसके लिए दुर्गा शक्ति की गाड़ियों को गश्त के लिए भी लगाया गया है क्योंकि त्योहारों में अधिकांश घटनाएं ज्यादा होने की आशंका होती है. महिला थाना प्रभारी ने जनता से अपील की एक तो बाजारों में सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे और बाजारों में आते समय मास्क का उपयोग जरूर करे.
ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर 6 महीने बाद गुलजार हुए बाजार, कोरोना दरकिनार