सिरसा: प्रशासन के फैसले से नाखुश होकर रानियां रोड स्थित सब्जी मंडी में फल विक्रेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल जिला प्रशासन के आदेशानुसार सिरसा की कपास मंडी में फल मंडी लगाई जा रही है. लेकिन सब्जी मंडी और फल मंडी विक्रेताओं के बीच आपसी तालमेल नहीं बन रहा, जिसके चलते फल विक्रेताओं ने एसडीएम सिरसा से मंडी को दोबारा रानियां रोड स्थित सब्जी मंडी में शिफ्ट करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: सिरसा के हेल्थ इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, डेढ़ करोड़ के गबन का लगा था आरोप
फल मंंडी विक्रेताओं के अनुसार मौखिक रूप से रानिया रोड स्थित सब्जी मंडी में फ्रूट मंडी लगाने पर सहमति हुई है. इसके बाद देर रात फ्रूट विक्रेता फलों को कपास मंडी से शिफ्ट करने में जुट गए. वहीं मार्केट कमेटी के कर्मियों ने सब्जी मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया, जिससे फल विक्रेताओं ने हंगामा कर शुरू दिया.
ये भी पढ़ें: सिरसा: बरवाली नहर टूटने से इस गांव के खेत हुए जलमग्न, कुसानों ने की मुआवजे की मांग
हंगामें की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और पुलिस ने फल विक्रेताओं को समझाने का प्रयास भी किया. इसके बाद मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने फल विक्रेताओं से बातचीत की, काफी देर तक दोनों तरफ से तर्क-वितर्क चलता रहा है. काफी समय तक बातचीत के बाद निष्कर्ष निकला कि फल विक्रेता एसडीएम से मिलेंगे और इस समस्या के निदान संबंधी बैठक कर आगामी निर्णय लेंगे.