ETV Bharat / state

हरियाणा: बंदूक की नोक पर व्यापारी से 5 लाख की लूट, पुलिस के हाथ चार दिन बाद भी खाली

सिरसा में बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी से 5 लाख की लूट मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. ऐसे में सिरसा व्यापारी मंडल में रोष बना हुआ है. व्यापारियों ने सिरसा एसपी से मुलाकात कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

sirsa traders meet Superintendent of Police
सिरसा बंदूक की नोक पर व्यापारी से 5 लाख की लूट
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 9:45 AM IST

सिरसा: 21 अगस्त को सिरसा की नई अनाज मंडी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर लुटेरों ने दिनदिहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस ममले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं, वहीं इस मामले में पीड़ित और मंडी के व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरसा के एसपी अर्पित जैन से मिलने पहुंचे, लेकिन बिजी शड्यूल होने के चलते उनकी मुलाकात एसपी से नहीं हो पाई. व्यपारियों का कहना है कि पुलिस इस मामले को जल्दी ट्रेस करें और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

व्यापार मंडल के पदाधिकारी कपिल अनेजा का कहना है कि इससे पहले भी कई मोबाईल की दुकानों पर चोरी हुई है, जिन्हें पुलिस अभी तक सुलझा नहीं सकी. बीते दिनों दिनदिहाड़े मंडी में हुई लूट की घटना के बाद से व्यापारी डरे हुए हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हम पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते है नहीं तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.

ये पढ़ें- अस्पताल में भी काम पर 'गब्बर', बोले मुझसे बड़ा लड़ईया कौन

जानकारी के अनुसार अंकुश जिंदल बिल्डिंग मैटेरियल के अलावा ऑनलाइन मोबाइल बिजनेस से जुड़ा हुआ है. जिसमें ऑनलाइन मोबाइल मंगवाकर बेचता है. ऑनलाइन भुगतान करने के लिए वह घर से पांच लाख रुपये से भरा बैग लेकर एडिशनल अनाज मंडी स्थित दुकान पहुंचा. दुकान के शटर डाउन थे और सीढ़ियों पर जाने वाले रास्ते से दुकान का रास्ता खुलता है जिससे अंकुश दुकान में बने कैबिन में चला गया. इसी दौरान दो युवक दुकान में घुसे और पिस्तौल दिखाकर कैश से भरा बैग मांगा. एक युवक ने पिस्तौल उसकी कनपटी पर लगा दी और कहा कि गोली चला देंगे. इसी दौरान अंकुश जिंदल ने कैश से भरा बैग उन्हें थमा दिया. दोनों युवकों ने चेहरा ढका हुआ था.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर

सिरसा: 21 अगस्त को सिरसा की नई अनाज मंडी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर लुटेरों ने दिनदिहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस ममले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं, वहीं इस मामले में पीड़ित और मंडी के व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरसा के एसपी अर्पित जैन से मिलने पहुंचे, लेकिन बिजी शड्यूल होने के चलते उनकी मुलाकात एसपी से नहीं हो पाई. व्यपारियों का कहना है कि पुलिस इस मामले को जल्दी ट्रेस करें और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

व्यापार मंडल के पदाधिकारी कपिल अनेजा का कहना है कि इससे पहले भी कई मोबाईल की दुकानों पर चोरी हुई है, जिन्हें पुलिस अभी तक सुलझा नहीं सकी. बीते दिनों दिनदिहाड़े मंडी में हुई लूट की घटना के बाद से व्यापारी डरे हुए हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हम पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते है नहीं तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.

ये पढ़ें- अस्पताल में भी काम पर 'गब्बर', बोले मुझसे बड़ा लड़ईया कौन

जानकारी के अनुसार अंकुश जिंदल बिल्डिंग मैटेरियल के अलावा ऑनलाइन मोबाइल बिजनेस से जुड़ा हुआ है. जिसमें ऑनलाइन मोबाइल मंगवाकर बेचता है. ऑनलाइन भुगतान करने के लिए वह घर से पांच लाख रुपये से भरा बैग लेकर एडिशनल अनाज मंडी स्थित दुकान पहुंचा. दुकान के शटर डाउन थे और सीढ़ियों पर जाने वाले रास्ते से दुकान का रास्ता खुलता है जिससे अंकुश दुकान में बने कैबिन में चला गया. इसी दौरान दो युवक दुकान में घुसे और पिस्तौल दिखाकर कैश से भरा बैग मांगा. एक युवक ने पिस्तौल उसकी कनपटी पर लगा दी और कहा कि गोली चला देंगे. इसी दौरान अंकुश जिंदल ने कैश से भरा बैग उन्हें थमा दिया. दोनों युवकों ने चेहरा ढका हुआ था.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.