ETV Bharat / state

हरियाणा: 500 रुपये रिश्वत लेने वाला पुलिसकर्मी होगा बर्खास्त? एसपी ने डीजीपी को लिखा पत्र - 500 रुपये की रिश्वत सिरसा

पंजुआना गांव (Panjuana village Sirsa) में वाहन चालक से रिश्वत लेने के मामले में सिरसा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने संज्ञान लिया है.

policeman taking bribe sirsa
policeman taking bribe sirsa
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 8:44 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 9:30 AM IST

सिरसा: पंजुआना गांव (Panjuana village Sirsa) में पुलिस नाके पर तैनात पुलिस कर्मी का वाहन चालक से रिश्वत लेने का मामला सामने आया था. 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल हुआ. इस मामले में सिरसा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मी को तुरंत प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त करने के लिए डीजीपी हरियाणा को पत्र लिखा है.

बता दें कि बुधवार को पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो 500 रुपये की रिश्वत लेते नजर आ रहे थे. ये रिश्वत लेने का मामला 15 अप्रैल 2021 है. जिसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले में डीआईजी, आईजी, पुलिस अधीक्षक और सीएम विंडो पर भी शिकायत दी गई. लेकिन तीन महीने का समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पुलिस कर्मी उसे घर आकर समझौते का दबाव बना रहा था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बैंक में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, पांच दिन में दूसरी बड़ी वारदात

शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह के मुताबिक वो 15 अप्रैल को सिरसा कोर्ट में पेशी के बाद मोटरसाइकिल पर वापस गांव लौट रहा था. पंजुआना गांव के पास नाके पर पुलिस कर्मी ने उसे रुकवा दिया. कुलदीप के मुताबिक उन्होंने पुलिसकर्मी को मोटरसाइकिल के सभी कागजात दिखा दिए. कुलदीप के मुताबिक उन्होंने हेलमेट और मास्क भी पहन रखा था. बावजूद इसके पुलिसकर्मी ने कुलदीप से चालान काटने की धमकी देते हुए रिश्वत देने की बात कही. आरोप है कि उससे एक हजार रुपये मांगे गए. उसने मौके पर 500 रुपये होने की बात कही. इसके बाद पुलिस कर्मी ने दूसरे कर्मचारी से बातचीत की. 500 लेकर पुलिसकर्मी ने कुलदीप को आरसी वापस कर दी और आगे जाने दिया.

सिरसा: पंजुआना गांव (Panjuana village Sirsa) में पुलिस नाके पर तैनात पुलिस कर्मी का वाहन चालक से रिश्वत लेने का मामला सामने आया था. 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल हुआ. इस मामले में सिरसा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मी को तुरंत प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त करने के लिए डीजीपी हरियाणा को पत्र लिखा है.

बता दें कि बुधवार को पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो 500 रुपये की रिश्वत लेते नजर आ रहे थे. ये रिश्वत लेने का मामला 15 अप्रैल 2021 है. जिसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले में डीआईजी, आईजी, पुलिस अधीक्षक और सीएम विंडो पर भी शिकायत दी गई. लेकिन तीन महीने का समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पुलिस कर्मी उसे घर आकर समझौते का दबाव बना रहा था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बैंक में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, पांच दिन में दूसरी बड़ी वारदात

शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह के मुताबिक वो 15 अप्रैल को सिरसा कोर्ट में पेशी के बाद मोटरसाइकिल पर वापस गांव लौट रहा था. पंजुआना गांव के पास नाके पर पुलिस कर्मी ने उसे रुकवा दिया. कुलदीप के मुताबिक उन्होंने पुलिसकर्मी को मोटरसाइकिल के सभी कागजात दिखा दिए. कुलदीप के मुताबिक उन्होंने हेलमेट और मास्क भी पहन रखा था. बावजूद इसके पुलिसकर्मी ने कुलदीप से चालान काटने की धमकी देते हुए रिश्वत देने की बात कही. आरोप है कि उससे एक हजार रुपये मांगे गए. उसने मौके पर 500 रुपये होने की बात कही. इसके बाद पुलिस कर्मी ने दूसरे कर्मचारी से बातचीत की. 500 लेकर पुलिसकर्मी ने कुलदीप को आरसी वापस कर दी और आगे जाने दिया.

Last Updated : Jul 15, 2021, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.