सिरसा: बीती रात जिला पुलिस द्वारा चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान (sirsa police night domination campaign) में पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन (sirsa sp arpit jain) खुद सादे कपड़ों में अपनी गाड़ी लेकर निकले और सारी रात विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली को परखते रहे. पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि उनके औचक निरीक्षण के दौरान शहर के परशुराम चौक, सुर्खाब चौक, जेजे कॉलोनी, रानियां चुंगी, ओटू हेड व रंगड़ी रोड नजदीक हनुमान मंदिर क्षेत्रों में पुलिस की डयूटी में सबसे ज्यादा सक्रियता देखी गई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मी आने जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों को बारीकी से चेक कर रहे थे और खुद उनके प्राइवेट वाहन को भी पांचों जगह रुकवाकर चैक किया गया. वहीं इस दौरान गाड़ी के चालक से कागजात व अन्य जरूर जानकारी ली जा रही थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती रात नाइट डोमिनेशन के दौरान जिन जवानों की ड्यूटी काबिले तारीफ रही उन सभी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा जहां ढिलाई थी वहां के थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों के साथ पुलिस ने की धक्का मुक्की, हुड्डा ने स्पीकर से की जांच की मांग
उन्होंने कहा कि निरन्तर थानों का औचक निरीक्षण कर थानों के पुलिस कर्मियों की सतर्कता, सजगता, नागरिकों से व्यवहार, थाना रिकॉर्ड व सफाई व्यवस्था को चैक किया जाएगा. ये अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और किसी भी समय कहीं भी जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली को परखूंगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा और काम में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी. बता दें कि, वर्ष 2014 बैच के आईपीएस डॉ. अर्पित जैन ने एक महीने पहले ही सिरसा एसपी का कार्यभार संभाला है.