सिरसा: कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान बात नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने शहर के अलग-अलग चौक पर लगे नाकों का निरीक्षण किया.
एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि लॉकडाउन के चलते शहर में कई जगह नाके लगाए गए हैं और लोगों को समझाया जा रहा है कि वे बिना वजह घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग अपने घरों में ही रहे और जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर आएं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज
उन्होंने कहा कि बेवजह मूवमेंट को रोका जा रहा है और जो बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है और चालान भी किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में रहकर लॉकडाउन में सहयोग करें.
बता दें कि कल से सरकार द्वारा पूरे हरियाणा में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है जिसके बाद सिरसा के सभी 21 बॉर्डरों को सील कर दिया गया है और पुलिस द्वारा नाके लगा दिए गए हैं. किसी भी वाहन को हरियाणा या पंजाब या हरियाणा-राजस्थान में आने जाने नहीं दिया जा रहा है.
वहीं शहर में भी कई जगह नाके लगाए हैं और बेवजह घूम रहे लोगों को समझा रहे हैं और ना मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए- गन्नौर में लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर दिखाई दिए लोग