सिरसा: सिरसा रोडवेज की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कर्मचारियों को ओवरटाइम दोबारा से देना का फैसला लिया है. जिसके तहत अब सिरसा में रोडवेज प्रशासन ने उन रूटों पर कर्मचारियों को ओवरटाइम देने का फैसला लिया है, जिसपर यात्रियों को ज्यादा दिक्कतें होती हैं या जिन रूटों पर यात्री देर रात में ज्यादा सफर करते हैं. उन रूटों पर रोडवेज प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को जरूरत के हिसाब से ओवरटाइम दिया जाएगा.
सिरसा रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा ओवरटाइम
दरअसल, रोडवेज हेडक्वार्टर से एक ऑफिशियल लेटर जारी किया गया है, जिसके तहत जरूरी कर्मचारियों को ओवरटाइम देने का आदेश दिया गया है. कर्मचारियों को ओवरटाइम देने का ये फैसला यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लिया गया है, जिससे रोडवेज प्रबंधन को भी फायदा होगा.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस की एडवाइजरी,दस्ताने और मास्क पहनने को कहा
इस मामले पर जब सिरसा डिपो के जीएम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सिरसा में कई रूट ऐसे हैं जहां यात्री ज्यादा हैं और रोडवेज कर्मचारी कम. ऐसे में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रोडवेज कर्मचारियों को ओवरटाइम देने का फैसला लिया गया है.
ओवरटाइम से यात्रियों की परेशानी होगी कम
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से रोडवेज कर्मचारियों के दिए जाने वाले ओवरटाइम को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद रोडवेज कर्मचारियों की ओर से कई बार धरना प्रदर्शन किया गया था, लेकिन अब ओवरटाइम मिलने से जहां कर्मचारियों में थोड़ी खुशी देखने को मिलेगी. वहीं यात्रियों को भी राहत मिलेगी, हालांकि जीएम का कहना है कि ओवरटाइम पॉलसी कभी बंद नहीं की गई थी.