सिरसा: रोडवेज डिपो सिरसा में रोडवेज प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए पानी की टंकी की व्यवस्था की है. साथ ही साबुन की भी व्यवस्था की गई है.
बस स्टैंड में अधिकारी , कर्मचारी , ड्राइवर और कंडक्टर पहले साबुन से हाथ धोएंगे और उसके बाद ही अधिकारी और कर्मचारी बस स्टैंड में अपना काम काज निपटाएंगे. इसके साथ ही रोडवेज प्रशासन ने बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी हाथ धोने के निर्देश दिए है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूक भी कर रहे है. रोडवेज महाप्रबंधक खूबी राम कौशल खुद इस अभियान का मोर्चा संभाले हुए है.
जीएम खूबी राम कौशल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लोगों को हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कोरोना वायरन को लेकर सिरसा के बस स्टैंड में आने-जाने वाले अधिकारियों , कर्मचारियों के साथ साथ आम लोगों को भी हाथ धोकर अपना काम काज करने की सलाह दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण यात्रियों को कम ही यात्रा करने के निर्देश भी दिए गए है. उन्होंने कहा कि सिरसा डिपो से करीब 5000 यात्री यात्रा करते है. जीएम ने यात्रियों से अपील की है कि रोडवेज डिपो में जो सफाई के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उसका उपयोग करें और अपने आपको और अपने साथियों को कोरोना वायरस से बचाए रखें.
बता दें कि इससे पहले सिरसा के लघु सचिवालय में भी लोगों को हाथ धोने के लिए पानी की टंकी लगाई गई थी. वहीं लघु सचिवालय में आने वाले लोगों को जागरूक कर किया गया था. इसी कड़ी में शुक्रवार को रोडवेज प्रबंधन ने सिरसा रोडवेज डिपो में यात्रियों और रोडवेज कर्मचारियों के लिए पानी की टंकी लगाई गई है. जिससे वह यात्रा करने से पहले और यात्रा करने के बाद अपने हाथ धो सके और कोरोना वायरस से बचे रहें.
ये भी पढ़िए :फरीदाबाद: CORONA के चलते होटल इंडस्ट्री का हुआ बुरा हाल