सिरसा: सिरसा में रोडवेज विभाग ने शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं और महिलाओं के लिए उन क्षेत्रों में गुलाबी बस सेवा शुरू कर दी है. पिछले दिनों छात्राओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें छात्राएं बसों पर लटक कर सफर करती हुई नजर आई थीं. वायरल वीडियो में छात्राओं ने अपनी समस्याएं भी बताई थी. अब इस मामले पर रोडवेज विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए गुलाबी बस शुरू करने का निर्णय लिया है. जिला के बालासर गांव में गुलाबी बस शुरू की गई है, जबकि जमाल, खारियां, कागदाना और डिंग क्षेत्र में गुलाबी बसों की सेवायें जारी रहेंगी.
सिरसा रोडवेज डिपो (Sirsa Roadways Depot) के महाप्रबंधक केआर कौशल ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बेटियां बसों पर लटक कर जा रही थी. विभाग ने बेटियों की जरूरत को समझते हुए बालासर गांव में गुलाबी बस सेवा शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि डिपो के पास पांच गुलाबी बसें है, जिन्हें हम अलग-अलग रूटों पर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी जैसे जरूरत होगी, वैसे ही बसों का संचालन किया जाएगा.
बता दें कि बीते दिनों सिरसा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ (VIRAL VIDEO OF SIRSA) था. वीडियो में छात्रा-छात्राएं अपनी जान को जोखिम में डाल कर सफर करती हुई नजर (SIRSA STUDENTS TRAVELLING BY HANGING ON BUS) आई थीं. बस में भीड़ के बीच छात्राओं को बस के दरवाजों पर लटक कर सफर करना पड़ रहा था. ऐसे में छात्राओं की पीड़ा को देखते हुए सिरसा रोडवेज डिपो ने छात्राओं के लिए गुलाबी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: सिरसा में जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर छात्र, वीडियो वायरल