सिरसा: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान नशा तस्करों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहें हैं. नशा तस्करों को ना तो कोरोना का भय है और ना ही पुलिस का कोई डर है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार नशा तस्करों को काबू किया जा रहा है. ताजा मामला सिरसा से सामने आया है.
डबवाली में नशा तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर नशा बेचने की फ़िराक में थे. बताया जा रहा है कि देर रात तस्कर ग्राहक को माल सप्लाई करने के लिए पहुंचे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके से दो गाडिय़ों में भरी 5 किवंटल 18 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद कर दोनों गाडिय़ों को कब्जे में ले लिया. लेकिन आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए. वहीं पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों की पहचान हो गई. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान मंडी डबवाली में मौजूद थी. इसी दौरान सूचना मिली थी कि चौटाला रोड मंडी डबवाली में स्थित रोटरी नगर क्षेत्र में दो गाडिय़ां डोडा पोस्त से भरी खड़ी हैं.
आरोपी डोडापोस्त को बेचने की फिराक में हैं. सूचना मिलने के बाद सीआईए डबवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो गाडिय़ों को कब्जे में लिया. लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि फरार हुए आरोपियों में से एक शख्स की पहचान गांव पन्नीवाला मोरिका निवासी दीप सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह के रूप में हुई है. जिसके खिलाफ शहर डबवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.