सिरसा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां एक ओर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है. वहीं दूसरी ओर सिरसा पुलिस प्रशासन ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती बरतनी शुरू दी है.
पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क ना पहनने वालों का चालान काटा जा रहा है. उसी के संदर्भ में सिरसा सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा सिरसा के बस स्टैंड पर नाकाबंदी की गई व जिस किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा था उसका चालान काटा गया.
सिविल लाइन थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सख्ताई बरती गई हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन, जानिए फरीदाबाद-गुरुग्राम समेत हरियाणा से दिल्ली कौन और कैसे जा सकता है
उन्होंने कहा कि मास्क ना पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. हम लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं और जो भी कानूनों की उल्लंघना कर रहे हैं, मास्क नहीं पहन रहे हैं उनका चालान काटा जा रहा है.
प्रभारी ने बताया कि कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग इसे समझने को तैयार नहीं है. हम लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. उसके बावजूद यदि कोई मास्क नहीं पहन रहा है तो हम उसका चालान काट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- धरने पर बैठे सभी किसानों का होगा कोरोना टेस्ट, लगाई जाएगी वैक्सीन- विज