सिरसा: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां एक तरफ कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ दिन-प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. सिरसा पुलिस प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
पुलिस प्रशासन द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है कि जिस किसी के भी पास मास्क नहीं होगा. उसे बाजार में आने नहीं दिया जाएगा. उसी के चलते शनिवार को सिरसा सुभाष चौक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा गश्त लगाई गई व जिसने मास्क नहीं पहन रखा था. उसे वापस बाजार में जाने नहीं दिया गया. वहीं मास्क को लेकर लोगों के चालान भी काटे गए.
ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रोहतक प्रशासन अलर्ट, मास्क नहीं पहनने वालों का होगा चालान
मास्क नहीं पहनने वालों को नहीं जाने दिया जा रहा बाजार
इस संबंध में ट्रैफिक एसएचओ बहादुर सिंह ने बताया की कोरोना लगातार बढ़ रहा है और लोग इसे समझ नहीं रहे हैं. तो लोगों की सुरक्षा के लिए हमने अभियान चलाया है कि जिस किसी ने मास्क नहीं पहना है. उसे हम बाजार में नहीं जाने दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:रोहतक: बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, बिना मास्क के लोगों के किए चालान
मास्क नहीं पहनने वालों का किया जा रहा चालान: ट्रैफिक पुलिस
उन्होंने कहा की कोरोना का टीकाकरण तो आ गया है, लेकिन जब तक उसका असर होगा. तब तक तो कोरोना के और केस आ जाएंगे. जिसको देखते हुए हमने ये अभियान चलाया है. ताकि लोगों को सुरक्षित रख सकें. एसएचओ ने ये भी बताया की पुलिस ने मास्क को लेकर बहुत सख्ती बरत रही है. बिना मास्क के बाजार के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं समझाने के बाद लोग नहीं मान रहे हैं. उनके चालान किए जा रहे हैं.