सिरसा : देश को कोरोना के कहर से बचाने के लिए पीएम मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे लोगों को संबोधित करते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने का फैसला लिया. लॉक डाउन लगाने के आदेश के बाद सिरसा पुलिस और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
पुलिस कर्मचारियों द्वारा सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को हल्के बल का प्रयोग कर घरों की ओर भगाया जा रहा है. हरियाणा में लोक डाउन के दूसरे दिन सिरसा में कुछ दुकानें खुली मिली. जिन्हे सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव द्वारा बंद करा दिया गया. और दुकान के मालिक को समझाते हुए लॉक डाउन के दौरान दुकान न खोलने के आदेश दिए गए.
वहीं पुलिस कर्मचारियों ने रहेजा डेयरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर करने के आदेश दिए हैं. पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो लोग सरकार के आदेशों का पालना नहीं करेंगे. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान भी लोग अपने घरों से बाहर निकल रहें हैं. एसडीएम ने सिरसा वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग लॉकडाउन के दौरान 21 दिनों तक अपने घर पर ही रहें. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. साथ ही एसडीएम ने बताया कि सिरसा प्रशासन द्वारा लोगों के लिए खाने का सामान उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही सिरसा में मेडिकल और सब्जियों की दुकान खुली रहेगी ताकि आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.
ये खबर भी पढ़िए : फरीदाबादः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर निकलने से नहीं माने लोग
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र और हरियाणा सरकार ने जरूरी सामान खरीदने के लिए ही दुकानदारों को अपनी दुकानें खोलने की हिदायत दी गई है. वहीं लोगों से प्रशासन ने बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.