सिरसा: जिले के युवा लगातार नशे के दलदल में फस रहें है. नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा अपराध की ओर बढ़ने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाना में सामने आया है. बता दें कि गांव भावदीन का अंग्रेज सिंह नामक व्यक्ति अब तक आठ बार जेल जा चुका है. लेकिन जेल से बाहर आते ही वह फिर से मकानों के ताले तोड़ना शुरू कर देता है. आरोपी अंग्रेज सिंह चिट्टे का नशा करता है. नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता है.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में पुलिस के घर सेंध लगाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी अंग्रेज सिंह को महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए काबू कर लिया है, आरोपी को 19 दिसंबर 2020 की रात्रि को गुरु नानक नगर खैरपुर क्षेत्र में एक घर से करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.