ETV Bharat / state

दूसरे की बाइक मांगकर स्नैचिंग करता था युवक, आया पुलिस की गिरफ्त में - सिरसा छीनाझपटी मामले

सिरसा जिले में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी और स्नैचिंग की वारदातों में पुलिस को बड़ी कामयाबी (Sirsa snatcher arrest) मिली है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर शहर में हुई स्नैचिंग और बाइक चोरी की 13 वारदातों का खुलासा किया है.

Sirsa snatcher arrest
Sirsa snatcher arrest
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 4:51 PM IST

सिरसा: जिला पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे स्नैचर को गिरफ्तार किया है (Sirsa snatcher arrest) जो अपने दोस्तों की बाइक मांगकर ले जाता था और फिर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी ज्यादातर बुजुर्ग महिलाओं को ही निशाना बनाता था. पुलिस ने शहर में हुई स्नैचिंग और बाइक चोरी की 13 वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वो चोरी के लिए वृद्ध और असहाय महिलाओं को निशाना बनाता था.

आरोपी ने पिछले सितंबर और अक्टूबर के महीने में नोहरीया बाजार, कीर्तिनगर, वाल्मिकी चौक, शिव चौक, रानिया गेट, मालगोदाम रोड समेत कई जगहों पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि स्नैचिंग की वारदातों को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण सुराग जुटाए गए और आरोपी को खेड़ा से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष उर्फ मन्नी के रूप में हुई है. आरोपी सिरसा के ही धोबीयान मोहल्ले का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : महंगा हुआ पेट्रोल तो चोरों ने पाइप लाइन में लगाई सेंध, अब हुआ मामले का खुलासा

उन्हेंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी मनीष 10वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है और नशे का आदी है. आरोपी ने बताया कि वो पिछले 5-7 साल से नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी वारदात में आमतौर पर किसी अन्य व्यक्ति से मोटरसाइकिल मांगकर उसे प्रयोग करता था.

सिरसा: जिला पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे स्नैचर को गिरफ्तार किया है (Sirsa snatcher arrest) जो अपने दोस्तों की बाइक मांगकर ले जाता था और फिर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी ज्यादातर बुजुर्ग महिलाओं को ही निशाना बनाता था. पुलिस ने शहर में हुई स्नैचिंग और बाइक चोरी की 13 वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वो चोरी के लिए वृद्ध और असहाय महिलाओं को निशाना बनाता था.

आरोपी ने पिछले सितंबर और अक्टूबर के महीने में नोहरीया बाजार, कीर्तिनगर, वाल्मिकी चौक, शिव चौक, रानिया गेट, मालगोदाम रोड समेत कई जगहों पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि स्नैचिंग की वारदातों को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण सुराग जुटाए गए और आरोपी को खेड़ा से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष उर्फ मन्नी के रूप में हुई है. आरोपी सिरसा के ही धोबीयान मोहल्ले का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : महंगा हुआ पेट्रोल तो चोरों ने पाइप लाइन में लगाई सेंध, अब हुआ मामले का खुलासा

उन्हेंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी मनीष 10वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है और नशे का आदी है. आरोपी ने बताया कि वो पिछले 5-7 साल से नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी वारदात में आमतौर पर किसी अन्य व्यक्ति से मोटरसाइकिल मांगकर उसे प्रयोग करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.