सिरसा: होली पर्व को लेकर सिरसा में यातायात थाना पुलिस ने शहर में चौकसी बढ़ा दी है. राइडरों द्वारा गश्त की जा रही है. साथ ही जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, परशुराम चौक व भुम्मणशाह चौक सहित नौ जगहों पर नाकेबंदी की गई है.
शाम को बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने भी बाजारों का दौरा किया. इस दौरान बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया गया.
यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने कहा कि होली पर्व पर हुड़दंगबाजी को रोकने लिए शहर में नौ अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी गई है. मोटरसाइकिल पर दो से ज्यादा सवारियां मिलने व हुड़दंगबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सुभाष चौक पर भीड़भाड़ को देखते हुए लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बिना मास्क मिल रहे लोगों को मास्क भी भेंट किए जा रहे हैं.
बिना मास्क मिले लोगों को यातायात थाना पुलिस की ओर से मास्क भी दिए गए. होली पर्व पर हुड़दंगबाजों से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव में 160 साल से नहीं मनाई गई होली, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान